script

बच्चों को लेकर तेजी से जा रहा था ऑटो,रोकने पर बच्चों की हालत देख अधिकारी रह गए दंग

locationग्वालियरPublished: Dec 04, 2018 07:44:46 pm

Submitted by:

monu sahu

बच्चों को लेकर तेजी से जा रहा था ऑटो,रोकने पर बच्चों की हालत देख अधिकारी रह गए दंग

police

बच्चों को लेकर तेजी से जा रहा था ऑटो,रोकने पर बच्चों की हालत देख अधिकारी रह गए दंग

ग्वालियर। परिवहन विभाग की टीम द्वारा सोमवार को स्कूली वाहनों के खिलाफ की गई कार्रवाई के दौरान कई वाहन ओवरलोड मिले। फूलबाग के पास 11 बच्चे लेकर जा रहे ऑटो को रोका,तो देखा कि उसमें चालक ने बच्चों को लोहे के सरिए पर बैठाया था। इस पर प्रभारी आरटीओ रिंकू शर्मा ने ऑटो चालक को फटकार लगाई और उसके खिलाफ कार्रवाई कर बच्चों को अपनी गाड़ी से उनके घर भिजवाया। एक अन्य ऑटो में भी 11 बच्चे बैठे मिले, जिसमें चालक ने बच्चों को अपने बगल में बैठा रखा था, उस पर कार्रवाई कर बच्चों को परिवहन विभाग के कर्मचारी की गाड़ी से घर भिजवाया गया।
यह भी पढ़ें

‘बॉम्बे किसकी है’ फिल्म में नजर आएंगे चंबल का ये युवा,यह मिला है रोल



परिवहन विभाग की टीम दोपहर में कॉर्मल कॉन्वेंट स्कूल पहुंची। उसे देखकर बच्चों के इंतजार में खड़े वाहन चालक इधर-उधर भाग निकले। दो वैन को भैंसमंडी पुल के पास पकड़ लिया, जिनमें 12-12 बच्चे बैठे हुए थे। इसमें एक वैन सीएनजी से चल रही थी और दूसरी वैन में सीएनजी और पेट्रोल का सिस्टम लगा हुआ था। इन दोनों वैन को निर्धारित संख्या से अधिक छात्र बैठाने पर पकड़ कर कार्रवाई की गई। इसके बाद कार्रवाई फूलबाग से पड़ाव के बीच चली। इस क्षेत्र में दो ऑटो में 11-11 बच्चे बैठे हुए थे। बच्चे चालक के बगल में व पीछे लोहे के सरिए पर बैठे थे। इन बच्चों को उतारकर प्रभारी परिवहन अधिकारी ने अपनी गाड़ी से घर भिजवाया। दूसरे ऑटो के बच्चों को परिवहन विभाग में क्लर्क जितेंद्र गुर्जर ने अपनी गाड़ी से घर छोड़ा।
यह भी पढ़ें

कट्टा अड़ाकर महिला से लूटे गहने व नकदी,वारदात से पहले यह थी प्लानिंग



एक दर्जन वाहनों पर कार्रवाई
परिहवन विभाग ने कार्रवाई के दौरान एक दर्जन ओवरलोड वाहनों को पकड़ा। इनके दस्तावेज जब्त कर लिए गए। इन वाहनों में एमपी 07 आरए 1711 वाहन में 12 साल से ऊपर के 5 बच्चे बैठे थे। एमपी 07 आर 6779 ऑटो में 12 साल से ज्यादा के छह बच्चे थे। एमपी 07 आर 2759 में 8, एमपी 07 आर 4672 में 12 बच्चे बैठे थे।
यह भी पढ़ें

किस्त चुकाने मौसा व भतीजे ने बनाई गैंग,हर वारदात की यह थी टाइमिंग



एमपी 07 आर 3898 में 8 बच्चे, एमपी 07आर 5954 में 8 बच्चे थे, जिसमें एक ड्राइवर के पास बैठा था। एमपी 07 आर 3102 में 11 बच्चे थे। एमपी 07 बीए 1805 वैन में 12 बच्चे, एमपी 07 आर 4822 में 6 बच्चे थे। एमपी 07 आर 2874 में 11, एमपी07 बीए 3860 वैन में 12 बच्चे सवार थे।

ट्रेंडिंग वीडियो