scriptगाजे-बाजे के साथ निकले महालक्ष्मी और अग्रसेन महाराज | Mahalaxmi and Agrasen Maharaj came out with a melody | Patrika News

गाजे-बाजे के साथ निकले महालक्ष्मी और अग्रसेन महाराज

locationग्वालियरPublished: Sep 26, 2022 11:24:26 pm

Submitted by:

Narendra Kuiya

– सुबह निकली प्रभात फेरी तो शाम को शोभायात्रा, बाजारों में हुआ जोरदार स्वागत

गाजे-बाजे के साथ निकले महालक्ष्मी और अग्रसेन महाराज

गाजे-बाजे के साथ निकले महालक्ष्मी और अग्रसेन महाराज

ग्वालियर. महाराज अग्रसेन की जयंती पर सोमवार को अग्रसेन पार्क दौलतगंज से सुबह प्रभात फेरी एवं शाम को शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा की खास बात यह रही कि महालक्ष्मी एवं अग्रसेन के दो रथों के आगे महिलाएं डांडिया करती हुईं चल रहीं थीं। इसी के साथ बैण्ड मधुर धुन बिखेर रहे थे और नौ बग्गियों पर सवार युवक हाथों में 18 गोत्रों की नाम पट्टिकाएं लिए हुए थे। शोभा यात्रा का विभिन्न मार्गों एवं बाजारों में जोरदार स्वागत किया गया। अग्रवाल नवयुवक संघ दौलतगंज के तत्वावधान में सोमवार को सुबह अग्रसेन पार्क दौलतगंज से केशरिया ध्वज लहराते हुए प्रभात फेरी निकाली गई। शाम को 6 बजे बारिश के बीच महाराज अग्रसेन की शोभायात्रा शुरू हुई जिसमें बीज विकास निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल, अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष अशोक गोयल, राजेश ऐरन, प्रवीण अग्रवाल, नवयुवक संघ के अध्यक्ष मनोज गोयल, महामंत्री संदीप सांघी, संयोजक ओमप्रकाश अग्रवाल लल्ला, संजीव अग्रवाल कुक्कू आदि सहित बड़ी संख्या में अग्रबंधुओं ने पूजा अर्चना की। शोभायात्रा महाराज बाड़ा, सराफा बाजार, डीडवाना ओली, राम मंदिर, ऊंट पुल, इंदरगंज चौराहा, दाल बाजार, नया बाजार, लोहिया बाजार, पाटनकर बाजार होते हुए देर रात अग्रसेन पार्क पर संपन्न हुई।
डांडिया बना आकर्षण का केन्द्र
पूरे मार्ग में पूजा अग्रवाल, नुपूर गोयल, दीप्ति सरावगी, सुनीता गोयल सहित कई महिलाएं राजस्थानी और गुजराती वेशभूषा में स्टिक के साथ डांडिया करती हुईं चल रहीं थी। इस तरह सडक़ों पर डांडिया आकर्षण का केन्द्र बना रहा। वहीं युवा सराफा संघ ग्वालियर की ओर से अग्रसेन शोभयात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इसमें युवा सराफा संघ के अमित मेहता, रवि जैन, भरत अग्रवाल, अखिलेश गोयल आदि मौजूद रहे।
दोपहर 12 बजे हुई अग्रसेन पार्क में महाआरती
सर्व वैश्य महासभा, अग्रवाल नवयुवक संघ, मुरैना क्षेत्रीय अग्रवाल विकास मण्डल ग्वालियर के संयुक्त तत्वावधान में महाराज अग्रसेन जयंती पर जन्म समय 12 बजे अग्रसेन पार्क दौलतगंज पर महाआरती की गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद राष्ट्रीय चेयरमेन प्रदीप मित्तल ने कहा कि समय के मुताबिक समाज में परिवर्तन करने से समाज मजबूत होगा। इस अवसर पर सर्व वैश्य महासभा के अध्यक्ष रामबाबू अग्रवाल, उदय राज गोयल, पूजा अग्रवाल, अशोक जैन, राजीव गुप्ता आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो