scriptगाजे-बाजे के साथ निकली भगवान महावीर स्वामी की रथयात्रा | mahaveer swami rathyatra | Patrika News

गाजे-बाजे के साथ निकली भगवान महावीर स्वामी की रथयात्रा

locationग्वालियरPublished: Nov 02, 2019 07:52:39 pm

Submitted by:

Narendra Kuiya

– जैन मुनि अविचल सागर के सानिध्य में किया गया भगवान का कलशाभिषेक

गाजे-बाजे के साथ निकली भगवान महावीर स्वामी की रथयात्रा

गाजे-बाजे के साथ निकली भगवान महावीर स्वामी की रथयात्रा

ग्वालियर. श्री दिगम्बर जैन मंदिर मुरार में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शनिवार को भगवान महावीर स्वामी की वार्षिक रथयात्रा निकाली गई। यह रथयात्रा मुरार जैन मंदिर से प्रांरभ होकर मुख्य बाजारों से होती हुई जैन धर्मशाला पहुंची। यहां जैन मुनि अविचल सागर के सानिध्य में भगवान का कलशाभिषेक किया गया।
60 फीट सफेद चादर पर चला रथ
भगवान महावीर स्वामी का रथ सडक़ पर बिछाये जा रहे 60 फीट लम्बे चादर पर चल रहा था, समाज के युवा चादर पर से रथ गुजरने के पश्चात उस चादर को आगे बिछा देते थे। खास बात यह थी कि पहले रथ खींचने बैल बुलाए जाते थे लेकिन इस बार समाज के युवाओं ने खुद ही भगवान का रथ खींचा।
जगह-जगह उतारी भगवान की आरती
रथयात्रा जिन मार्गों से गुजरी वहां लोगों ने अपने द्वार पर रंगोली सजाकर स्वर्ण रथ में विराजे भगवान महावीर स्वामी की आरती उतारी और शोभायात्रा का अनेक स्थानों पर स्वागत किया गया।
महिलाओं एवं बालिकाओं ने किया गरबा-डांडिया
रथयात्रा में भगवान के रथ के आगे चल रहीं महिलाऐं एवं बालिकाओं ने जैन भजन कभी वीर बनके महावीर बनके चले आना प्रभू जी चले आना… पर गरबा डांडिया किया। रथयात्रा जब मुख्य बाजारों से निकली तो वहां रथयात्रा को रोककर वहां बिछाए गये चादर पर बैठकर महिलाओं एवं पुरूषों ने संगीतमय भजन गाए।
यह संस्थाऐं हुई शामिल
कार्यक्रम में पुलक चेतना मंच मुरार, जैन महिला जाग्रति मंच शाखा मुरार, जैन मिलन सिद्वार्थ, जैन मिलन महिला सिद्वार्थ, जैन मिलन युवाओं की टीम, महिला परिषद सीपी कॉलानी, जैन मिलन सीपी कॉलोनी, जैन मिलन महिला सीपी कॉलोनी, युवा जैन युवा संगठन एवं जैन समाज की अन्य संस्थाओं के सदस्य शामिल थे।
4 नवंबर को होगा कवि सम्मेलन
वार्षिक रथयात्रा के तहत तीन दिन तक भगवान जैन धर्मशाला में विराजित रहेंगे। जहां 4 नवंबर सोमवार को शाम 7 बजे से अखिल भारतीय जैन कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। इसमें चन्द्रेश जैन एटा, सुबोध सुलभ टुंडला, रामप्रताप सारंग एटा, निर्मल सक्सैना कासगंज, राजवीर भारती सबलगढ़, दीपक दिव्यांशु आगरा, दिनेश दीवान भीलवाड़ा, मनोज चौहान मैनपुरी, पवन शर्मा अनुराग बाड़ी एवं मनोज बेचैन कवि पधारकर कविता पाठ करेंगे। 5 नवम्बर को भगवान की रथयात्रा वापिस जैन मंदिर आयेगी।

ट्रेंडिंग वीडियो