scriptजीवन में एक गेम को बनाएं अपना दोस्त | Make a Game in Your Own Friend in Life | Patrika News
ग्वालियर

जीवन में एक गेम को बनाएं अपना दोस्त

आईटीएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में एनुअल स्पोट्र्स मीट के पुरस्कार वितरण किया गया।

ग्वालियरJun 08, 2019 / 07:19 pm

Avdhesh Shrivastava

 Prize Distribution,

जीवन में एक गेम को बनाएं अपना दोस्त

ग्वालियर. एक अच्छे खिलाड़ी को अपना बेहतर खेल प्रदर्शन करने का अवसर मात्र चाहिए होता है। अपनी प्रतिभा सबित करने का अवसर जब उन्हें मिल जाता है, तो वह पूरे जोश व जूनुन के साथ खेलता है। स्पोट्र्स मीट जैसे प्रयास अगर उनके लिए उपलब्धियां हासिल करने में मदद करते हैं, तो इससे संस्थान का उद्देश्य भी सफ ल होता है। स्टूडेंट्स को खेलने के लिए प्रेरित करते हुए एनुअल स्पोट्र्स मीट के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में आईटीएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ मनोज मिश्रा ने यह बात कही। उन्होंने मॉडर्न ओलम्पिक गेम्स को शुरू करने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले फ्रांस के पियरेडी कोबर्टिन के विचार दोहराते हुए कहा कि खेल अवश्य खेलना चाहिए। डीन एकेडेमिक्स डॉ एसएस चौहान ने कहा कि हर युवा को जीवन में किसी एक खेल में जरूर माहिर होना चाहिए।।
विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में विजेता व उपविजेता रहे 200 स्टूडेंट्स को मेडल व ट्रॉफ ी देकर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि एनुअल स्पोर्ट मीट के अंतर्गत कई आउटडोर और इनडोर खेलों में इंस्टीट्यूशंस के विभिन्न डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स ने अपनी खेल प्रतिभा का परिचय दिया। तीन दिवसीय एनुअल स्पोट्र्स मीट के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में लगभग 600 स्टूडेंट्स ने भाग लिया था। इस दौरान क्रिकेट, कैरम, बॉलीवॉल, फुटबॉल, ट्रेक एंड फ ील्ड, बैडमिंटन, टेबिल टेनिस, एथलेटिक्स, बास्केट बॉल, टग ऑफ वार आदि खेल खेले गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो