सरपंची के लिए जंग दिन पर दिन तेज हो रही है। मैदान में उतरे उम्मीदवार मतदाताओं से ताल ठोंक रहे हैं, सरपंच बनाओ गांव की तस्वीर बदल देंगे। लेकिन विकास के दावों के साथ वोट के बदले बंदूक से लेकर मनचाही जगह पर तबादले का ऑफर भी चल रहा है।
गांववाले कहते हैं यहां बंदूक का शौक लोगों के सिर चढ?र बोलता है। चुनावी मैदान में उतरने वाले भी मतदाताओं की इस नब्ज को समझते हैं। यह पहला मौका नहीं है जब वोट के बदले बंदूक का ऑफर चला हो। पंचायत से लेकर विधानसभा और लोकसभा तक चुनाव में यहां यह फंडा चलता है वोट दो बंदूक लो। यह बात और चुनाव जीतने के बाद यह वादे भी ठंडे बस्ते में ही जाते हैं। इस साल गर्मी तपा रही है तमाम गांवों में बिजली और पानी की किल्लत है। खासकर घाटीगांव, तिघरा के पथरीले इलाके के कई गांव पानी के लिए परेशान भी हैं। इसलिए घर तक पानी, बिजली का ऑफर भी चल रहा है।
बूथ कैप्चरिंग का खुटका
पंचायत चुनाव में गड़बड़ी नहीं होगी पुलिस इसके लिए पुख्ता तैयारी करना बता चुकी है। जबकि उम्मीदवारों की शिकायतों की फेरहिस्त में बूथ कैप्चरिंग का अंदेशा दूसरे पायदान पर है। सभी खेमे एक दूसरे पर चुनाव में गड़बडी के आरोप लगाने से नहीं चूक रहे हैं। तिघरा और घाटीगांव की कुछ पंचायत में डकैतों की हलचल का खुटका बताया जा रहा है।
लोकायुक्त से शिकायत
पंचायत चुनाव में गड़बड़ी नहीं होगी पुलिस इसके लिए पुख्ता तैयारी करना बता चुकी है। जबकि उम्मीदवारों की शिकायतों की फेरहिस्त में बूथ कैप्चरिंग का अंदेशा दूसरे पायदान पर है। सभी खेमे एक दूसरे पर चुनाव में गड़बडी के आरोप लगाने से नहीं चूक रहे हैं। तिघरा और घाटीगांव की कुछ पंचायत में डकैतों की हलचल का खुटका बताया जा रहा है।
लोकायुक्त से शिकायत
भाजपा नेता जसवंत गुर्जर का आरोप है बसई पंचायत में विरोधी खेमा आचार संहिता को खूंटी पर टांग रहा है। गांव में बिजली की किल्लत है। मतदाताओं को झांसे में लेने के लिए विरोधी गुट जेब का पैसा लगाकर डीपी लगवाने की फिराक मे हैं। इसलिए विजली विभाग पर दवाब डाल रहा है। उसकी प्लानिंग लोकायुक्त को बताई है। इसके अलावा एसएसपी को बताया है पनिहार समेत बडा रायपुर, घाटीगांव, सिमरिया और रायपुर कलां में बूथ कैप्चरिंग का पूरा खुटका है।
बाउंड ओवर से कसावट
चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हो इसलिए उम्मीदवारों के बाउंडओवर कराए जा रहे हैं। इसके अलावा पुलिस भी नजर रखे है। गांव में लोकल नेटवर्क से हर हलचल की जानकारी ले रही है। उम्मीदवारों के समर्थक जो जानकारी देते हैं, उसकी तस्दीक भी की जा रही है। आचार संहिता के उल्लघंन की लिखित शिकायत सामने नहीं आई है। चुनाव में किसी तरह की गडबड़ी नहीं होने दी जाएगी।
बाउंड ओवर से कसावट
चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हो इसलिए उम्मीदवारों के बाउंडओवर कराए जा रहे हैं। इसके अलावा पुलिस भी नजर रखे है। गांव में लोकल नेटवर्क से हर हलचल की जानकारी ले रही है। उम्मीदवारों के समर्थक जो जानकारी देते हैं, उसकी तस्दीक भी की जा रही है। आचार संहिता के उल्लघंन की लिखित शिकायत सामने नहीं आई है। चुनाव में किसी तरह की गडबड़ी नहीं होने दी जाएगी।
सत्येन्द्र तोमर एएसपी सिटी और घाटीगांव सर्किल