कैट के 26 फरवरी के भारत व्यापार बंद को अनेक बाजारों ने दिया समर्थन
- कैट के पदाधिकारियों ने बंद के लिए विभिन्न बाजारों में किया जनसंपर्क और बंद के लिए मांगा जनसमर्थन

ग्वालियर. कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की ओर से जीएसटी के कड़े प्रावधानों के संबंध में किए जा रहे 26 फरवरी को भारत व्यापार बंद को शहर के अनेक बाजारों ने समर्थन दिया है। कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन, जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता, महामंत्री मुकेश जैन, संयुक्त सचिव मयूर गर्ग, कोषाध्यक्ष जेसी गोयल, उपाध्यक्ष गोपाल जायसवाल, अजय मेहता, दिलीप पंजवानी सहित अनेक पदाधिकारी बंद के लिए जनमर्थन मांगने विभिन्न बाजारों में गये और जीएसटी के कठिन नियमों का हवाला देते हुए भारत व्यापार बंद में सहयोग करने का निवेदन किया। नया बाजार होलसेल कपड़ा मार्केट के अध्यक्ष श्रीकृष्णदास गर्ग, महामंत्री विजय जाजू, अंकुर अग्रवाल, विजय गुप्ता, बसंत अग्रवाल, अमित बत्रा, सुनील सरावगी, राजकुमार गुप्ता, अमित बंसल, राजकुमार गर्ग आदि ने कैट टीम को आश्वस्त किया कि यह व्यापारियों की लडाई है। व्यापारी खुद बहुत परेशान है। अत: 26 फरवरी को भारत व्यापार बंद में नया बाजार भी अपना समर्थन करते हुए होलसेल कपड़ा मार्केट पूर्णत: बंद रखेगा। इसी संदर्भ में टीम लोहिया बाजार पहुंची और संजय क_ल अध्यक्ष लोहा व्यवसायी संघ, सचिव निर्मल जैन, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल आदि से समर्थन मांगते हुए बंद का अनुरोध किया। उसके पश्चात टीम टिम्बर मर्चेन्ट एसोसिएशन के पास पहुंची और वहां आशीष जैन की दुकान पर टिम्बर मर्चेन्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, सचिव उमेश मंगल आदि से मिलकर 26 फरवरी के बंद के लिए समर्थन मांगा। तत्पश्चात ग्रेटर ग्वालियर सेनेट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल आदि की दुकान पर पहुंचे और बंद के लिए समर्थन मांगा। सभी बाजारों के पदाधिकारियों ने पूर्ण समर्थन देते हुए 26 फरवरी को भारत व्यापार बंद का समर्थन किया।
अब पाइए अपने शहर ( Gwalior News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज