scriptकोहरे से कई ट्रेन घंटो लेट, फ्लाइट ने भी दो घंटे देरी से भरी उड़ान | Many trains late in the fog, flight also delayed by two hours | Patrika News

कोहरे से कई ट्रेन घंटो लेट, फ्लाइट ने भी दो घंटे देरी से भरी उड़ान

locationग्वालियरPublished: Jan 03, 2020 11:55:25 pm

Submitted by:

Harpal chauhan

ठंड में ट्रेन के इंतजार में घंटों उन्हें स्टेशन पर बैठकर इंतजार करना पड़ रहा है

कोहरे से कई ट्रेन घंटो लेट, फ्लाइट ने भी दो घंटे देरी से भरी उड़ान

कोहरे से कई ट्रेन घंटो लेट, फ्लाइट ने भी दो घंटे देरी से भरी उड़ान

ग्वालियर। कोहरे के कारण सबसे ज्यादा परेशानी ट्रेन और फ्लाईट से यात्रा करने वाले लोगों को उठानी पड़ रही है। ठंड में ट्रेन के इंतजार में घंटों उन्हें स्टेशन पर बैठकर इंतजार करना पड़ रहा है। शुक्रवार को भी कई ट्रेन एक घंटे से छह घंटे देरी से आई। ग्वालियर आने-जाने वाली कई फ्लाईट भी करीब दो घंटे देरी से उड़ान भरी। अधिकांश ट्रेन झांसी के रास्ते ग्वालियर आने वाली ट्रेन लेट हुई। कोहरे की वजह से सुबह आने वाली सचखंड एक्सप्रेस छह घंटे, महाकौशल पांच घंटे, कर्नाटका एक्सप्रेस ५.३० घंटे, केरला एक घंटे, उत्कल एक घंटे और मंगला भी एक घंटे देरी से आई। इसी प्रकार कोहरे की मार ग्वालियर आने-जाने वाली फ्लाईट पर भी दिखी। हैदराबाद से ग्वालियर जाने वाली फ्लाईट १ घंटा ३० मिनट देरी से, ग्वालियर से जम्भू जाने वाली भी १ घंटा ३० मिनट, जम्भू से ग्वालियर आने वाली २ घंटे और ग्वालियर से हैदराबाद जान ेवाली २ घंटे लेट रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो