scriptलोगों के लिए परेशानी का कारण बने शांति मैरिज गार्डन पर लगा रहेगा ताला | marriage garden | Patrika News

लोगों के लिए परेशानी का कारण बने शांति मैरिज गार्डन पर लगा रहेगा ताला

locationग्वालियरPublished: Feb 28, 2020 09:16:10 pm

अनुविभागीय अधिकारी ने गार्डन पर ताला लगाने के दिए थे, आदेश के खिलाफ प्रस्तुत याचिका अदालत ने की खारिज

लोगों के लिए परेशानी का कारण बने शांति मैरिज गार्डन पर लगा रहेगा ताला

लोगों के लिए परेशानी का कारण बने शांति मैरिज गार्डन पर लगा रहेगा ताला

ग्वालियर। लोगों के लिए परेशानी का कारण बने विनय नगर सेक्टर नंबर तीन में बने शांति मैरिज गार्डन पर ताला पड़ा रहेगा। न्यायालय ने मैरिज गार्डन के संचालक पूरन सिंह कुशवाह की ताला लगाए जाने के खिलाफ प्रस्तुत पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया है।
चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने अपने आदेश में कहा कि संचालक पूरन सिंह कुशवाह ने विनय नगर सेक्टर मेें संचालित शांति मैरिज गार्डन से लोगों को होने वाली परेशानी को रोकने के लिए कोई उपाय नहीं किए हैं। विचारण न्यायालय ने इस मैरिज गार्डग्न पर ताला लगाने का आदेश देकर कोई गलती नहीं की है। इस कारण विचारण न्यायालय के आदेश में कोई हस्तक्षेप किया जाना उचित नहीं मानते हुए ताला लगाने के आदेश की पुष्टि की गई। इस मामले में शासन की ओर से अतिरिक्त शासकीय अधिवक्ता एमपी बरुआ ने पैरवी की। रोज किया जाता था अभद्र व्यवहारन्यायालय ने पाया कि मैरिज गार्डन का संचालन रिहायशी बस्ती में किया जा रहा था। यहां आतिशबाजी से वायु प्रदूषण एवं डीजे बजाकर ध्वनि प्रदूषण किया जा रहा था वहीं हर्ष फायर से जनहानि की आशंका भी रहती है। पार्र्किंग स्थल पर सडक़ पर शराब पीने वाले लोगों को रोकने या लोगों के घरों के सामने वाहन पार्र्किंग किए जाने से रोके जाने पर संचालक व उनके लोगों द्वारा मारपीट की घटनाएं भी की गई । इइस पर तीन आपराधिक मामले भी दर्ज किए जा चुके हैं। मैरिज गार्डन की नहीं थी कोई अनुमति पूरन सिंह ने न्यायालय में स्वीकार किया कि उसने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से मैरिज गार्डन के संचालन की कोई अनुमति नहीं ली गई है। उनके द्वारा मैरिज गार्डन का कोई ले आउट प्लान अथवा नक्शा भी प्रस्तुत नहीं किया। यह गार्डन छह हजार वर्गफुट स्थान पर बना है, इस प्रकार भूखंड का क्षेत्रफल दस हजार वर्गमीटर नहीं है। सुनवाई के दौरान संचालक ने यह कहा कि मैरिज गार्डन उसकी पुश्तेनी संपत्ति पर बनाया गया है लेकिन पैतृक संपत्ति के संबंध में केाई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। अनुविभागीय अधिकारी ने थाना प्रभारी बहोडापुर एवं नायब तहसीलदार की जांच रिपोर्ट के बाद इस मैरिज गार्डन का संचालन बंद किए जाने के आदेश दिए थे। क्षेत्र के लोगों ने शिकायत की थी कि यहां मैरिज हाउस का संचालन किया जा रहा है, जिसमें पार्र्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है इस कारण बड़ी परेशानी यहां रहने वाले लोगों को हो रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो