चेहरे से मास्क गायब,ढीला चालान का ग्राफ
15 दिन में सिर्फ 191 को बिना मास्क के पकड़ा
ग्वालियर
Published: April 19, 2022 12:57:04 am
ग्वालियर। कोरोना की चौथी लहर को लेकर फिर हल्ला मचना शुरू हो गया है, लेकिन संक्रमण से बचाव के लिए कसावट भी उतनी ही ढीली है। यातयात पुलिस ने 15 दिन में महज 191 लोगों को ही घर से बिना मास्क लगाए बाहर घूमने की गलती पर पकड़ा और उनके चालान काटे हैं। आकंडों के हिसाब से पूरे शहर में यातयात पुलिस को चेकिंग में हर दिन सिर्फ 13 लोग ही गलती करते मिले हैं। जबकि मास्क लगाने को लेकर लोगों की लापरवाही दिन पर दिन बढी है। घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाने की आदत को ज्यादातर लोग भूल चुके हैं।
तीसरी लहर के ढलान पर आने के बाद चिकित्सकों ने हिदायत दी थी, कोरोना कमजोर जरूर हो गया है। लेकिन उससे बचाव तब ही संभव है जब कोविड गाइड लाइन का पालन सख्ती से होगा। इसके लिए मास्क को जरूरी माना गया था। प्रशासन ने मास्क के बिना घर से निकलने वालों पर चालानी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। लेकिन लापरवाही कम होने की बजाए लगातार बढी है। इसमें कसावट भी उतनी रफ्तार से धीमी हुई है।
पुलिस को जिम्मेदारी
बिना मास्क लगाए घर से बाहर निकलने वालों पर चालानी कार्रवाई का जिम्मा पुलिस को दिया था। इसलिए चेकिंग प्वाइंट पर ऐसे लोगों को रोककर कार्रवाई जारी रखी गई जो बिना मास्क लगाए घर से बाहर निकले थे। लेकिन उसकी स्थिति कमजोर है पूरे शहर में पुलिस के चेकिंग प्वाइंट पर सिर्फ 191 लोग ही कार्रवाई की जद में आए।
हिी रही।
यह रहा चालानी कार्रवाई का ग्राफ
तारीख चालान की गिनती
1 अप्रैल 14
3 अप्रैल 04
4 अप्रैल 11
5 अप्रैल 20
6 अप्रैल 12
7 अप्रैल 15
8 अप्रैल 36
9 अप्रैल 07
10 अप्रैल 16
11 अप्रैल 15
12अप्रैल 12
13 अप्रैल 15
14 अप्रैल 11
15 अप्रैल 03

चेहरे से मास्क गायब,ढीला चालान का ग्राफ
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
