scriptजीवन का व्यवस्थित और अनुशासित बनाती है गणित | Mathematics makes life systematic and disciplined | Patrika News

जीवन का व्यवस्थित और अनुशासित बनाती है गणित

locationग्वालियरPublished: Oct 14, 2021 11:20:39 pm

Submitted by:

Mahesh Gupta

आइटीएम यूनिवर्सिटी में एक्सपर्ट टॉक

जीवन का व्यवस्थित और अनुशासित बनाती है गणित

जीवन का व्यवस्थित और अनुशासित बनाती है गणित

ग्वालियर.

गणित अंकों व गणना का विषय नहीं बल्कि समझने का विषय है। विभिन्न समीकरणों, प्रमेयो व नियमों का प्रयोग करके वास्तविक समस्याओं का गणितीय हल प्राप्त किया जा सकता है। गणित हमारे जीवन को व्यवस्थित व अनुशासित बनाने में अहम भूमिका रखता है। ये विषय स्टूडेंट में दृढ़ता और आत्मविश्वास उत्पन्न करता है। सत्य और असत्य की शुद्धि व अशुद्ध की जांच गणित के माध्यम से ही होती है। एक्सपर्ट टॉक में कुछ ऐसी ही जानकारी दे रहे थे श्रीनगर की कश्मीर यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रो डॉ मुक्तार अहमद खांडे। यह कार्यक्रम आइटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर के गणित विभाग ने आयोजित किया। आइटीएम के प्रो वाइस चांसलर डॉ एसके नारायण खेडकऱ ने गणित के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि गणित के चमत्कार को विभिन्न विद्याओं में उपयोग में लाया जा सकता है। सभी को इसकी जानकारी लेकर सीखना चाहिए। डॉ मुक्तार ने कहा कि ग्रुप थ्योरी, नम्बर थ्योरी, फेबोनेसी सीरिज दैनिक जीवन से काफी जुड़े हुए हैं। गणितीय मॉडल्स के द्वारा कई जैविक समस्याओं जैसे ट्यूमर, ड्रग डिलीवर, हाइपरथर्मिया का हल या संबधित सुझाव प्राप्त किया जा सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो