scriptशर्माते हुए युवाओं ने दिया अपना परिचय.. | matrimonial conference of agrawal samaj | Patrika News

शर्माते हुए युवाओं ने दिया अपना परिचय..

locationग्वालियरPublished: Oct 17, 2016 03:29:00 pm

Submitted by:

rishi jaiswal

सम्मेलन में श्योपुर, विजयपुर, कराहल, बड़ौदा, वीरपुर सहित शिवपुरी, ग्वालियर, मुरैना, गुना तथा राजस्थान के जयपुर, कोटा, बारां और सवाई माधोपुर जिलों के साथ-साथ अन्य नगरों तथा कस्बों से आने वाले अग्रपरिवार के युवक-युवतियों द्वारा भी भागीदारी की गई।

agarwal parichay smmelan

metrimonial confrence


ग्वालियर। अग्रवाल समाज की ओर से समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों का दो दिवसीय परिचय सम्मेलन श्योपुर में रविवार को शुरू हुआ। विधिवत उद्घाटन के बाद परिचय सम्मेलन में युवक और युवतियों ने बारी-बारी से अपना परिचय दिया।

 किसी ने शर्माते हुए तो किसी ने सकुचाते हुए अपना परिचय दिया। सम्मेलन के संचालनकर्ताओं ने एक-एक युवक-युवती को न केवल मंच पर बुलाया, बल्कि उनके नाम, काम का भी बखान किया। परिचय के दौरान वे अग्रवाल बंधु खासे गंभीर नजर आए, जिन्हें अपने पुत्र या पुत्री की शादी करना है। 



श्योपुर के कृष्णा मैरिज गार्डन में आयोजित किए जा रहे दो दिवसीय परिचय सम्मेलन के शुभारंभ समारोह में विधायक दुर्गालाल विजय, विधायक रामनिवास रावत और नपाध्यक्ष दौलतराम गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक गर्ग, अग्रवाल समाज परिचय सम्मेलन की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष नीलम शाह, कुंजबिहारी सराफ, अमरनाथ गोयल आदि बतौर अतिथि मौजूद रहे।

 इस अवसर पर अतिथियों ने परिचय सम्मेलन की आवश्यकताओं पर बल देते हुए समाज में एकजुटता लाने की भी अपील की। कार्यक्रम में नरेश जिंदल, सत्यनारायण मित्तल, कृष्णा गुप्ता, दिनेश सिंहल, राजेश ऐरन सहित अन्य सजातीय लोग मौजूद रहे। परिचय सम्मेलन में कुल 185 युवक युवतियों का रजिस्टे्रशन हुआ था, जिसमें से 100 युवक रहे, जबकि 85 युवतियां थी। 



पहले दिन की शाम तक करीब 100 युवक युवतियों द्वारा अपना परिचय दे दिया गया था, सम्मेलन में श्योपुर, विजयपुर, कराहल, बड़ौदा, वीरपुर सहित शिवपुरी, ग्वालियर, मुरैना, गुना तथा राजस्थान के जयपुर, कोटा, बारां और सवाई माधोपुर जिलों के साथ-साथ अन्य नगरों तथा कस्बों से आने वाले अग्रपरिवार के युवक-युवतियों द्वारा भागीदारी की गई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो