scriptपर्यावरण सुरक्षा के लिए मेंबर्स ने तैयार किए सीड बॉल | Members prepare seedling for environmental protection | Patrika News
ग्वालियर

पर्यावरण सुरक्षा के लिए मेंबर्स ने तैयार किए सीड बॉल

‘पर्यावरण की सुरक्षा के लिए मजबूत कदम’ अभियान के तहत सोमवार को 5000 सीड बॉल बनाने और रोपण करने के मिशन की शुरुआत हुई।

ग्वालियरJun 18, 2019 / 07:15 pm

Avdhesh Shrivastava

Campaign

पर्यावरण सुरक्षा के लिए मेंबर्स ने तैयार किए सीड बॉल

ग्वालियर. अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर महिला परिषद ग्वालियर की ओर से ‘पर्यावरण की सुरक्षा के लिए मजबूत कदम’ अभियान के तहत सोमवार को 5000 सीड बॉल बनाने और रोपण करने के मिशन की शुरुआत हुई। कार्यक्रम की प्रोजेक्ट चेयरमैन विनीता गोधा रहीं। इस मिशन का उद्देश्य अधिक से अधिक पौधे लगाकर जीवन बचाना है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रीती झा और रोहित रहे, जिन्होंने पर्यावरण के लिए काफी काम किया है। इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष साधना जैन, सचिव रेनू पाटनी के अलावा प्रांतीय अध्यक्ष डॉ आदर्श दीवान, प्रांतीय सचिव माधवी शाह, प्रांतीय उपाध्यक्ष रेनू गंगवाल, प्रांतीय संघटन मंत्री अरुणा कासलीवाल, प्रांतीय सहसचिव अंजू गंगवाल, संभाग अध्यक्ष ऊषा गोधा, रेखा कासलीवाल, मनोरमा पंड्या आदि उपस्थित रहे।
कैंप में मेंबर्स ने सीखा कोकम शरबत और मॉकटेल बनाना
भारत विकास परिषद शाखा ग्वालियर की ओर से नि:शुल्क महिला प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सोमवार को रेडियंट स्कूल में किया गया। शिविर का उद्घाटन गाइनिकोलॉजिस्ट डॉ. अंशु वाजपेयी ने किया। संस्था की अध्यक्ष डॉ. संदीपा मल्होत्रा द्वारा स्वागत भाषण व शिविर का उद्देश्य के बारे में बताया गया। शिविर में लगभग ४० महिलाओं ने मॉकटेल बनाना व वाटर बॉटल पेंटिंग के बारे में जाना। प्रशिक्षक वर्षा गुप्ता द्वारा रिसाइकलिंग कॉन्सेप्ट को ध्यान में रखते हुए पूरानी बॉटल से डॉल गौतम बुद्ध, फ्लॉवर आर्ट सिखाया गया। प्रशिक्षक श्वेता लाडकानी द्वारा कोकम शरबत, रैनबो मॉकटेल, सनराइज मॉकटेल बनाने की विधि बताई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो