ग्वालियर

नुक्कड़ नाटक व रैली से दिया संदेश

शासकीय विज्ञान महाविद्यालय और शासकीय संस्कृत महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के चौथे दिन की शुरुआत प्रार्थना, योग और प्राणायाम से हुई। विवेकानंद नीडम में लगाए गए शिविर में डॉ शैलेंद्र श्रीवास्तव ने शिविरार्थियों को सूर्य नमस्कार, प्राणायाम और विभिन्न प्रकार के आसनों का योगाभ्यास कराया।

ग्वालियरFeb 17, 2020 / 11:45 pm

Harish kushwah

नुक्कड़ नाटक व रैली से दिया संदेश

ग्वालियर. शासकीय विज्ञान महाविद्यालय और शासकीय संस्कृत महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के चौथे दिन की शुरुआत प्रार्थना, योग और प्राणायाम से हुई। विवेकानंद नीडम में लगाए गए शिविर में डॉ शैलेंद्र श्रीवास्तव ने शिविरार्थियों को सूर्य नमस्कार, प्राणायाम और विभिन्न प्रकार के आसनों का योगाभ्यास कराया। शिविरार्थियों ने गोद ग्राम सिंधिया नगर बस्ती में पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली। रैली के दौरान पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए छात्रों ने कई नारे लगाए जैसे सूखी धरती करे पुकार, वृक्ष लगाकर करो शृंगार। पाउच, पन्नी, पॉलिथीन प्रकृति के दुश्मन तीन, पेड़ को न काटें आप, धरती नहीं करेगी माफ।
शिविरार्थियों ने मुक्तिधाम, मंदिर, मस्जिद और आंगनबाड़ी केंद्र सिंधिया नगर बस्ती में पीपल, कटहल, शहतूत, अमरूद और बरगद आदि के पौधे लगाए। छात्र आकाश सूर्यवंशी, दीपेश, राम, युवराज, हरेंद्र गौतम, रमन सिंह, हिमांशु, महादेव ने नुक्कड़ नाटक के जरिए पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया। बौद्धिक सत्र में शशिकांत तिवारी हेड कांस्टेबल ट्रैफिक ने कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन न करने से देश के अंदर प्रतिदिन एक कारगिल युद्ध के बराबर देश का युवा जान से हाथ धो बैठता है, इसलिए ट्रैफिक के नियमों का कड़ाई से पालन करना चाहिए। थिंक और सपोर्ट फाउंडेशन ने युवाओं की समाज में भूमिका विषय पर अपना उद्बोधन दिया।

Home / Gwalior / नुक्कड़ नाटक व रैली से दिया संदेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.