scriptनुक्कड़ नाटक से नशा छोडऩे का दिया संदेश | Message given to quit drug addiction | Patrika News

नुक्कड़ नाटक से नशा छोडऩे का दिया संदेश

locationग्वालियरPublished: Feb 21, 2020 01:04:56 am

Submitted by:

Avdhesh Shrivastava

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, नई दिल्ली के सौजन्य से नशा उन्मूलन रैली का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना माधव महाविद्यालय ग्वालियर द्वारा किया गया।

नुक्कड़ नाटक से नशा छोडऩे का दिया संदेश

नुक्कड़ नाटक से नशा छोडऩे का दिया संदेश

ग्वालियर.सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, नई दिल्ली के सौजन्य से नशा उन्मूलन रैली का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना माधव महाविद्यालय ग्वालियर द्वारा किया गया। कॉलेज के स्वयंसेवकों ने नुक्कड़ नाटक से नशा छोडऩे का संदेश भी दिया।
इस मौके पर नरेन्द्र शर्मा ने कहा कि युवा शक्ति हमारे देश की आन-बान और शान है। समाज को जागरूक करने के लिये छात्र-छात्राएं ऐसा माध्यम हैं, जिनकी बात हर एक मानता है। मादक पदार्थों के सेवन से परिवार के परिवार खोखले होते जा रहे है, जिसके लिए हम सब को मिलकर मादक पदार्थों के लिये मिलकर खड़ा होना पड़ेगा। रैली में वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजय कुमार पांडेय, डॉ. राजेश मिश्रा व प्रशांत पाण्डेय उपस्थित थे।
महाविद्यालय के स्वयंसेवकों ने एक नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी, जिसमें एक बुजुर्ग बाबा अपने नाती से नशे की सामग्री मंगाता है। कुछ समय बाद व नाती ही उसमें से कुछ चीजों का प्रयोग करने लगता है। आगे चलकर वह बच्चा मादक पदार्थ के इतना सेवन करने लग जाता है कि उसकी मृत्यु हो जाती है। तब दादा नशे की बुरी लत को समझते हैं और सबसे अपेक्षा करते है कि इस प्रकार के मादक पदार्थो का प्रयोग न करें, जिससे युवा पीढ़ी समाप्त हो रही है। कार्यक्रम में विजय दुबे, कमलेश सिंह, यशवंत धनोलिया, साहिल व्यास, दीपांशी शाक्य, मानसी कुशवाह, शीतल चौहान, गौरव सेंगर, नीतेश यादव, राज राठौर, शैफ ाली करोसिया, हरदीप सिंह, शोहेल शाह आदि उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो