ग्वालियर

बाइक रैली में दिया बेटी सम्मान का संदेश

बेटियों की आवाज सामाजिक संस्था की ओर से बेटी सम्मान यात्रा ‘बाइक रैली’ निकाली गई ।

ग्वालियरDec 01, 2019 / 06:54 pm

Avdhesh Shrivastava

बाइक रैली में दिया बेटी सम्मान का संदेश

ग्वालियर. बेटियों की आवाज सामाजिक संस्था की ओर से बेटी सम्मान यात्रा ‘बाइक रैली’ निकाली गई, जो रानी लक्ष्मीबाई समाधि स्थल से प्रारम्भ होकर फूलबाग, जयेंद्रगंज, जीवाजी क्लब होते हुए फ्लैग प्वॉइंट पर जाकर समाप्त हुई। इस अवसर पर मुख्य अथिति के रूप में उपस्थित पूर्व मंत्री माया सिंह ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के माध्यम से संस्था द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला सशक्तिकरण एवं कन्या भ्रूण हत्या रोकने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कीर्ति मिश्रा, पवन तिवारी, दीप्ति शांघी, सपना गोयल, बॉबी यादव, रेनू शर्मा, सिखा गोयल मौजूद रहीं।
एक यूनिट ब्लड से बच सकती है तीन लोगों की जान: सीमा सुरक्षा बल की ५४वें स्थापना दिवस के अवसर पर गत दिवस संयुक्त चिकित्सालय सीमा सुरक्षा बल टेकनपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन जया रोग्य हॉस्पिटल ग्वालियर के सहयोग से किया गया, जिसमें बीएसएफ टीम, आरजेआइटी स्टूडेंट्स ने रक्तदान किया। कैंप में कुल १३९ यूनिट ब्लड कलेक्शन हुआ। शिविर का उद्घाटन अपर महानिदेशक मुकुल गोयल ने किया। इस अवसर पर महानिरीक्षक राम अवतार, महानिरीक्षक चिकित्सा डॉ. तपन विश्वास उपस्थित रहे। कैंप के दौरान डॉक्टर्स की टीम ने ब्लड डोनर्स को बताया कि एक यूनिट ब्लड से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है। ब्लड डोनेट करने से शरीर को किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता। एक स्वस्थ व्यक्ति तीन माह के अंतराल में ब्लड डोनेट कर सकता है।

Home / Gwalior / बाइक रैली में दिया बेटी सम्मान का संदेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.