इस टीम ने कुछ मुखबिर फिट किए थे। उन्हें इस बार दो एटीएम काटने वालों और उनकी कार के फुटेज दिखाए हैं। लुटेरों की कार से गिरोह का इनपुट भी मिला है। अब पुलिस के लिए गिरोह को दबोचने के साथ लूटी रकम की रिकवरी बड़ा टॉस्क है।
क्योंकि पिछली वारदात में लुटेरे खाली हाथ पुलिस गिरफ्त में आए थे। हालांकि पुलिस अधिकारी मान रहे हैं, इस बार भी लुटेरों ने दोनों एटीएम से लूटा 42 लाख रू अब तक ठिकाने लगा दिया होगा। अब तो गिरोह पुलिस से बचने के लिए सुरक्षित ठिकाने की तलाश में होगा।
ओएलक्स से नंबर निकाल कर चलता गिरोह
ओएलक्स से नंबर निकाल कर चलता गिरोह
लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस का कहना है मुरार और डबरा के एटीएम काटने वाली गैंग ने ही छतरपुर मे ंभी एटीएम काटा है। गिरोह जिस कार से आया था वह लुटेरों की खुद की है। लेकिन उस पर जो नंबर प्लेट लगी थीं वह फर्जी थीं।
किस गाड़ी पर किस नंबर प्लेट लगाना है मेवाती गैंग उसके लिए ओएलक्स खंगालता है। बेवसाइट पर जिस कंपनी की लक्जरी गाडी बिकाऊ होती है। उसकी डिटेल हासिल करता है। उसी कंपनी की गाडी लुटेरे चुनते हैं और उसी नंबर की प्लेट लगाकर वारदात के लिए निकलते हैं। पुलिस रास्ते में रोकटोक करती है तो ओएलक्स पर गाड़ी का विज्ञापन देना बताकर चकमा देते हैं।
2.33 मिनट में काटा डबरा का एटीएम
2.33 मिनट में काटा डबरा का एटीएम
डबरा के एटीएम को काटने के फुटेज भी सामने आ गए हैं। इसे लुटेरों ने सिर्फ 2 मिनट 33 सेकेंड में काट कर उसमें भरा 17 लाख रू लूटा था। उसके बाद गिरोह मुरार में गरम सडक़ पर आया। यहां बैजल कोठी के पास एसबीआई के एटीएम को टारगेट किया।
पुलिस को बताया कितना पैसा
पुलिस को बताया कितना पैसा
एटीएम में कैश लोड़ करने वाली एफएसएस कंपनी के प्रभारी दिव्य राय का कहना है मुरार एटीएम में 24 लाख 87 हजार 200 रू था। पुलिस को पूरा ब्यौरा दे दिया है।
इनका कहना है
इनका कहना है
मेवाती लुटेरों की तलाश में टीम रवाना की गई है। पिछली बार लुटेरों की तलाश में जुटी टीम को भी टास्क में लगाया गया है। लुटेरों के बारे में कुछ क्लू मिले हैं। उस आधार पर गिरोह को तलाशा जा रहा है।
अमित सांघी एसएसपी ग्वालियर
अमित सांघी एसएसपी ग्वालियर