मतदान का प्रतिशत बढ़ाने में पलायन हो सकती है बड़ी बाधा, न्योता देने की तैयारी
ग्वालियरPublished: Oct 08, 2023 12:21:27 am
पंचायत सचिवों से जुटाया जा रहा पलायन पर गए मतदाताओं का आंकड़ा


मतदान का प्रतिशत बढ़ाने में पलायन हो सकती है बड़ी बाधा, न्योता देने की तैयारी
झाबुआ. आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन अभी से प्रचार-प्रसार से लेकर तमाम सारी कवायदें कर रहा है। इसके बावजूद एक बड़ा पेच है। जो लक्ष्य पाने में बाधा बन सकता है। वह है जिले से बड़ी तादाद में रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में होने वाला पलायन। हालांकि अधिकारी इस समस्या से भी पार पाने के लिए उपाय करने की बात कह रहे हैं।