scriptMigration can be a big obstacle in increasing the percentage of voting | मतदान का प्रतिशत बढ़ाने में पलायन हो सकती है बड़ी बाधा, न्योता देने की तैयारी | Patrika News

मतदान का प्रतिशत बढ़ाने में पलायन हो सकती है बड़ी बाधा, न्योता देने की तैयारी

locationग्वालियरPublished: Oct 08, 2023 12:21:27 am

Submitted by:

rishi jaiswal

पंचायत सचिवों से जुटाया जा रहा पलायन पर गए मतदाताओं का आंकड़ा

मतदान का प्रतिशत बढ़ाने में पलायन हो सकती है बड़ी बाधा, न्योता देने की तैयारी
मतदान का प्रतिशत बढ़ाने में पलायन हो सकती है बड़ी बाधा, न्योता देने की तैयारी
झाबुआ. आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन अभी से प्रचार-प्रसार से लेकर तमाम सारी कवायदें कर रहा है। इसके बावजूद एक बड़ा पेच है। जो लक्ष्य पाने में बाधा बन सकता है। वह है जिले से बड़ी तादाद में रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में होने वाला पलायन। हालांकि अधिकारी इस समस्या से भी पार पाने के लिए उपाय करने की बात कह रहे हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.