धनंजय प्रसाद चतुर्वेदी 2006 बैच के अफसर हैं जो ग्वालियर स्थित मुरार कैंटोनमेंट में बतौर गैरिसन इंजीनियर के पद पर पदस्थ हैं। सेंट्रल ब्यूरो आफ इन्वेस्टिगेशन की रिपोर्ट के अनुसार, एक महिला ठेकेदार ने कुछ समय पहले निर्माण कार्य का ठेका लिया था । 84 लाख रुपए का कुल ठेका महिला ठेकेदार को मिला था। ठेका मिलने के बाद गैरिसन इंजीनियर धनंजय महिला के पति से रिश्वत मांगने लगे। ठेके की रकम का 5 प्रतिशत यानी करीब 4 लाख 20 हजार रुपए की मांग की। मना करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी गई।
महिला ठेकेदार के पति को 50 हजार रुपए पहली किस्त के रूप में देने थे इसके बाद सीबीआई भोपाल एसपी को इसकी शिकायत की सीबीआई एसपी भोपाल की टीम बुधवार को ग्वालियर पहुंची । इसके बाद दोपहर करीब 1:30 बजे टीम ने रिश्वत के रुपए लेकर शिकायतकर्ता को भेजा शिकायतकर्ता ने रुपए दिए इसके बाद सीबीआई की टीम यहां पहुंच गई टीम को देखकर चतुर्वेदी हड़बड़ा गया उसने रुपए छिपाने की कोशिश की लेकिन टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।
इस कार्यवाही को अंजाम देने के लिए सीबीआई के डीएसपी अतुल हजेला इंस्पेक्टर सतीश बरवाल विजय मेहरा हिमांशु चौबे एसआई सुभाष तोमर ग्वालियर आए थे। एमईएस में सीबीआई रेड की खबर पहुंचते ही विभाग में हड़कंप मच गया हालांकि इस मामले की जानकारी सीबीआई ने स्थानीय पुलिस को भी नहीं दी यहां तक कि किसी सपोर्ट के लिए बल तक नहीं लिया गया।