स्टोर बनाया, सुरक्षा का हवाला
लोगों का कहना है नगर निगम ने पार्क को स्टोर बना दिया है। निगम अधिकारी सुरक्षा का हवाला देकर डिवाइडर यहां रखना बता रही है। इसके लिए लाखों के डिवाइडर यहां रखे गए हैं। उधर निगम के ही कर्मचारी कहते हैं एक डिवाइडर करीब 6 हजार 500 रुपए कीमत का है। एक बार क्रेन से उठवा का खर्च करीब 600 रुपए आता है। पार्क में 25 से ज्यादा डिवाइडर भरे गए हैं। जबकि इन डिवाइडर का इस्तेमाल शहर की उन सड$कों पर हो सकता है। जहां यातयात पुलिस लोहे के बेरिकेड्स लगातार यातयात चला रही है।