यहां से नहीं उठा रही वाहन ट्रैफिक पुलिस शहरभर में ट्रैफिक पुलिस सड़क पर वाहन खड़े करने पर उठाने की कार्यवाही करती है, लेकिन फूलबाग चौराहे की मुख्य सड़क पर किसी का ध्यान नहीं है। यहां वाहन को सुधारने वाले आधे से ज्यादा सड़क को घेरकर वाहन सुधारते हैं और कुछ वाहन चालक सड़क पर ही वाहन पार्क कर आधे से ज्यादा सड़क घेर लेते हैं, ऐसे आम जनता को निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और जाम के हालात बन जाते हैं।
बीच सड़क पर खड़े हो रहे टेंपों फूलबाग चौराहे पर आम जनता का निकलने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां टेंपों सवारियों को बैठाने के लिए बीच सड़क पर खड़े रहते हैंं, जिससे निकलने में काफी दिक्कत होती है। पड़ाव और मरीमाता जाने वाले वाहन जाम में ही फंसे रहते हैं।
इस मार्ग पर अवैध रूप से वाहन खड़ा होने की शिकायतें मिल रही थीं। आज अवैध पार्किंग हटाने टीम भेजी थी। अब लगातार यहां नजर रखी जाएगी और वाहन खड़ा करने पर कार्रवाई की जाएगी।
नरेश अन्नौटिया, डीएसपी ट्रैफिक