scriptminister Pradhuman Singh Tomar in gwalior | मंत्री जी अधिकारी नहीं समझ रहे आपका दर्द, शहर में हर दिन फूट रही पानी की लाइन | Patrika News

मंत्री जी अधिकारी नहीं समझ रहे आपका दर्द, शहर में हर दिन फूट रही पानी की लाइन

locationग्वालियरPublished: Dec 25, 2022 11:23:32 pm

Submitted by:

monu sahu

तीन सडक़ों पर जूते-चप्पल त्यागने के बाद अब सडक़ों पर हर दिन फूट रही पानी की लाइन, बीच में ही रोकना पड़ रहा निर्माण कार्य

minister Pradhuman Singh Tomar in gwalior
मंत्री जी अधिकारी नहीं समझ रहे आपका दर्द,शहर में हर दिन फूट रही पानी की लाइन
ग्वालियर। शहर की लक्ष्मण तलैया, गैंडे वाली सडक़ और राजपायगा रोड की जर्जर व बदहाल स्थिति को लेकर जूते-चप्पल त्यागने वाले प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर के दर्द को नगर निगम, स्मार्ट सिटी व प्रशासन के अधिकारी नहीं समझ रहे हैं। इन सडक़ों पर अमृत योजना के तहत डाली गई पानी-सीवर की लाइन हर दूसरे दिन फूट रही हैं, इससे कार्यों को बीच में ही रोकना पड़ रहा है। वहीं अधिकारी हाथ पर हाथ रखे हुए बैठे हैं। हालांकि ऊर्जा मंत्री तोमर को रविवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चप्पल पहना दी है। लक्ष्मण तलैया रोड पर पानी की लाइन के लीकेज होने के चलते कार्य को बीच में ही रोकना पड़ा और सुबह पीएचई अमले ने इस रोड को खोद दिया। जबकि इस रोड पर दो दिन पूर्व ही लोक निर्माण विभाग ने डामरीकरण का कार्य किया था। यही हाल गैंडे वाली सडक़ व राजपायगा रोड पर भी हर दिन दिखाई दे रहा है और हर दिन पानी की लाइन सडक़ निर्माण कार्य में अडग़ा लगा रही हैं। इससे इन सडक़ों का निर्माण कार्य सही समय पर पूरा होता हुआ नहीं दिखा रहा है। सुबह लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के कार्यपालन यंत्री ओमहरि शर्मा को सूचना मिली की लक्ष्मण तलैया रोड पर किए गए डामरीकरण को पीएचई ने खोद दिया गया है। वह तत्काल मौके पर पहुंचे तो अमले ने बताया कि पानी की लाइन में लीकेज होने से सडक़ को खोदा गया है और अब इस लाइन को सही करने के बाद ही आगे का कार्य शुरू हो पाएगा। वहीं देर रात तक पीएचई की टीम लाइन को दुरूस्त करने में लगी रही।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.