script‘स्वच्छ भारत’ और ‘बिजली बचाओ’ के लिए दो दिन पदयात्रा करेंगे मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर | Minister Pradyuman Singh Tomar will undertake a two-day march | Patrika News

‘स्वच्छ भारत’ और ‘बिजली बचाओ’ के लिए दो दिन पदयात्रा करेंगे मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर

locationग्वालियरPublished: Jan 29, 2021 12:09:15 pm

Submitted by:

Pawan Tiwari

मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर विभिन्न मुद्दों को लेकर अपनी पदयात्रा कर रहे हैं।

'स्वच्छ भारत' और 'बिजली बचाओ' के लिए दो दिन पदयात्रा करेंगे मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर

‘स्वच्छ भारत’ और ‘बिजली बचाओ’ के लिए दो दिन पदयात्रा करेंगे मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर

ग्वालियर. ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर आज से ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न वार्डों की पदयात्रा करेंगे। दो दिनों तक चलने वाली इस पदयात्रा में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर विभिन्न मुद्दों को लेकर अपनी पदयात्रा कर रहे हैं।
इन मुद्दों को लेकर होगी पदयात्रा
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर स्वच्छता अभियान, पानी बचाओ अभियान के साथ ही गंदे पानी से निजात हेतु टोंटी लगाओ अभियान, बिजली बचाओ अभियान और पर्यावरण संरक्षण के लिये जन जागृति के लिये पदयात्रा करेंगे। उनकी पदयात्रा में विभागीय अधिकारी और जन-प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की पदयात्रा का उद्देश्य ग्वालियर शहर को स्वच्छ, सुंदर बनाना है। इसके साथ ही आम लोगों को पानी, बिजली बचाने के लिये प्रेरित करना भी है। गंदे पानी से निजात हेतु सभी लोग अपने घरों के नल में टोंटी अवश्य लगाएं, इसका संदेश भी देना है। ऊर्जा मंत्री तोमर 29 जनवरी को पदयात्रा का शुभारंभ करेंगे।
ऊर्जा मंत्री तोमर चंदनपुरा, दुर्गादास विहार, बिरलानगर, जती की लाईन राठौर चौक, गदाईपुरा में पदयात्रा करेंगे। हनुमान मंदिर पर जन-चौपाल का आयोजन भी किया जायेगा। जन-चौपाल के पश्चात ऊर्जा मंत्री तोमर न्यू ग्रेसिम विहार कॉलोनी, बृहमोहन शिवहरे तेल मिल, इन्द्रा नगर, चार शहर का नाका, राजामंडी पुल, किला गेट, सराफा बाजार, बाबा कपूर घासमंडी चौराहा तक पदयात्रा करेंगे। घासमंडी चौराहा सार्वजनिक धर्मशाला में 29 जनवरी को पदयात्रा का समापन होगा। ऊर्जा मंत्री 30 जनवरी को भी विभिन्न क्षेत्रों में पदयात्रा करेंगे।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7yx4zt
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो