scriptमंत्री यशोधरा राजे ने अधिकारियों को सुनाया ऐसा फरमान की जिसे सुनते ही उड़े होश, वीडियो में देखें | minister yashodhara raje scindia latest news | Patrika News
ग्वालियर

मंत्री यशोधरा राजे ने अधिकारियों को सुनाया ऐसा फरमान की जिसे सुनते ही उड़े होश, वीडियो में देखें

मंत्री यशोधरा राजे ने अधिकारियों को सुनाया ऐसा फरमान की जिसे सुनते ही उड़े होश, वीडियो में देखें

ग्वालियरJun 08, 2018 / 02:59 pm

Gaurav Sen

yashodhara raje scindia

मंत्री यशोधरा राजे ने अधिकारियों को सुनाया ऐसा फरमान की जिसे सुनते ही उड़े होश, वीडियो में देखें

शिवपुरी। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में गुरुवार को कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने बैठक ली। बैठक में नीमडांडा गांव में बिजली न होने का मुद्दा जैसे ही आया तो मंत्री ने पिछोर में पदस्थ बिजली कंपनी के डीई को गांव के लिए रवाना कर दिया। साथ ही आदेश दिए कि चार दिन तक गांव में रुकना, ताकि यह अहसास कर सको कि बिना बिजली के गांव में लोग कैसे जीवन व्यतीत कर रहे हैं।

साथ ही मंत्री ने अधिकारियों को तल्ख लहजे में हिदायत दी कि मेरे पास चार माह का समय है, आप लोग गांव-गांव जाकर शासन की योजनाओं का धरातल पर क्रियान्वयन देखें तथा रिपोर्ट कलेक्टर को दें। गुरुवार की सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया पहले पहुंच गईं, जबकि कुछ देर बाद कलेक्टर शिल्पा गुप्ता आईं। तत्पश्चात लोकतंत्र सेनानियों को ताम्रपत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद शुरू हुई बैठक में सबसे पहले सनघटा के संबंध में मंत्री ने जल संसाधन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से पूछा कि आपकी ओर से लेटलतीफी हो रही है।बैठक के बीच लिया अधिकारियों से परिचय

बैठक के दौरान मंत्री ने एक सिरे से अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। जिसमें विभाग प्रमुख की जगह जब अधीनस्थों ने अपना नाम व पद बताया, तो मंत्री ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि मुझे बैठक में जिला प्रमुख चाहिए। बीएसएनएल के टीडीएम की जगह उनके अधीनस्थ ने जब अपना परिचय दिया, तो मंत्री ने पूछा कि टीडीएम कहां हैं, तो उसने बताया कि ऑफिस में मीटिंग ले रहे हैं। मंत्री ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि खोड़ एरिया में बीएसएनएल काम नहीं कर रहा है, क्या कमी है, उसे दूर करें।

विभिन्न कार्यक्रमों की शिरकत
इससे पूर्व कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे ने सुबह 9 बजे खेल परिसर (स्टेडियम) में आईपीएल की तर्ज पर शुरू हुए क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। तत्पश्चात उन्होंने सत्यनारायण मंदिर के निर्माण कार्य को देखकर ठेकेदार को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

 

यह दी हिदायत
शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन कराना आप लोगों की जिम्मेदारी है। लेकिन आप लोग उन हितग्राहियों तक पहुंचते ही नहीं हैं, जिस वजह से उन्हें यह पता ही नहीं है कि गांव में हितग्राहियों की क्या स्थिति है?। अब आगे से ऐसा न हो, क्योंकि शासन की हर वर्ग के लिए इतनी योजनाएं हैं कि यदि उनका ठीक ढंग से क्रियान्वयन हो, तो फिर गांवों में समस्या नहीं रहेगी। यदि आप े काम को ठीक ढंग से करेंगे, तो मैं किसी को टच नहीं करूंगी, अन्यथा….।

 


कलेक्टर ने ली क्लास
कलेक्टर शिल्पा गुप्ता ने अधिकारियों से कहा कि वे जिस गांव में भी जाएं, वहां पहले आबादी पता करें, दिव्यांग चिन्हित करें। फिर यह देखें कि सस्ते अनाज के कितने पात्र हितग्राही हैं, उन्हें हर माह राशन मिल पा रहा है या नहीं। इसी तरह से अन्य योजनाओं के हितग्राहियों को चिह्नित कर उन्हें लाभ दें। कलेक्टर ने जिला खाद्य अधिकारी से कहा कि जिन लोगों के नाम जोड़े गए हैं, उनको खाद्यान्न देने की व्यवस्था करें, अन्यथा मैं इस संबंध में भोपाल बात करूंगी।

 

 

डीई को दी अजीबोगरीब सजा
बैठक के बीच में जब पिछोर के नीमडांडा गांव में बिजली न होने की बात सामने आई तो बिजली कंपनी के डीई विष्णुशरण उपाध्याय ने बताया कि हम एस्टीमेट बनाकर उस गांव तक बिजली पहुंचाने के लिए आधा किमी की लाइन खिंचवा रहे हैं। यह सुनते ही मंत्री ने कहा कि आप अभी अपनी पैकिंग करके उस गांव में जाओ तथा साथ में पानी की बोतल आदि ले जाना। गांव में किसी शासकीय भवन में रुकने की बजाय किसी ग्रामीण के घर रुकना। चार दिन तक वहां ग्रामीणों के बीच जब बिना बिजली के रहोगे तो फिर अहसास होगा कि वहां लोग कैसे रहते हैं। यह सुनते ही डीई बैठक के बीच से ही उठकर चले गए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो