शहरवासी बोले ट्रैफिक में बाधा डालने वाले पर हो कार्रवाई
चौराहों पर महिलाओं के साथ पुरुष भी रहते हैं, जो चौराहें के आसपास कहीं बैठे रहते हैं। वहीं विवाद की स्थिति बनने पर यह तुंरत मौके पर पहुंच जाते हैं और वाहन चालक से बहसबाजी भी करते हैं। पड़ाव चौराहा व माधवनगर क्षेत्र में इन दिनों महिला-पुरुष और बच्चों का समूह घूम रहा है जो वाहन चालाकों को परेशान करता है। इन लोगों की भाषा और लिबास भी अलग ही तरह का होता है। शहरवासियों का कहना है कि निगम, स्मार्ट सिटी व प्रशासन के अधिकारी भिक्षुक मुक्त शहर का दावा करते हैं, लेकिन शहर के चौराहे इस दावे की हकीकत बयां कर देते हैं। पुलिस चौराहे पर चालान बनाती रहती है पर ट्रैफिक में बाधक इन लोगों पर कोई भी कार्रवाई नहीं करती है।
पुर्नविकास का कार्य जारी हैं
भिक्षावृत्ति करने वाले बच्चों के पुर्नविकास के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे 78 बच्चों के स्कूलों में एडमिशन कराए गए हैं, ताकि वे शिक्षा प्राप्त कर सकें।
राहुल पाठक, प्रभारी डीपीओ
भिक्षावृत्ति करने वाले बच्चों के पुर्नविकास के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे 78 बच्चों के स्कूलों में एडमिशन कराए गए हैं, ताकि वे शिक्षा प्राप्त कर सकें।
राहुल पाठक, प्रभारी डीपीओ