पहली वारदात
ग्वालियर में शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात ATM तोड़ने वाले गैंग ने अभी तक की सबसे बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। गैंग ने सबसे पहले रात करीब 1.25 बजे शहर में फूलबाग चौकी से करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर रवि नगर के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को निशाना बनाया। बदमाश यहां से एटीएम तोड़कर करीब 17 लाख रुपए चोरी कर ले गए हैं।
VIP शादी में चले लात घूंसे, पुलिस के पहरे में हुए सात फेरे
दूसरी वारदात
- दूसरी वारदात रात 2 बजे के आसपास पहली वारदात से सिर्फ आधा किलोमीटर की दूरी पर सेवानगर ग्वालियर में हुई। यहां भी बदमाशों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को निशाना बनाया और एटीएम तोड़कर 13 लाख रुपए चोरी कर ले गए। जब तक पुलिस को पहली और दूसरी चोरी के बारे में पता चला बदमाश तीसरे एटीएम को निशाना बनाने के लिए निकल चुके थे।
अननेचुरल संबंध का ट्राएंगल बना व्यापारी की मौत का कारण
तीसरी वारदात
तीसरी वारदात दोनों स्पॉट से करीब 4 किलोमीटर दूर डीडी नगर पुलिस चौकी के पास सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के ATM पर रात करीब ढ़ाई बजे हुई। यहां कार से पहुंचे बदमाशों ने गैस कटर का उपयोग कर ATM मशीन को काटा और फिर चेस्ट ही निकाल ले गए। जिसमें करीब 13.68 लाख रुपए रखे थे। शहर के अलग अलग इलाकों में एक के बाद एक तीन एटीएम में हुई चोरी की इन वारदातों ने रात में होने वाली पुलिस की गश्ती पर सवाल खड़े किए हैं। वहीं पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है और जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी की बात कह रही है।
देखें वीडियो- आरपीएफ ने पकड़ा 20 लाख रुपये से अधिक का सोना