scriptगिरवी मकान का सौदा कर जमीन कारोबारी लापता | Missing property dealer by mortgaging property | Patrika News

गिरवी मकान का सौदा कर जमीन कारोबारी लापता

locationग्वालियरPublished: May 27, 2019 01:09:18 am

बैंक की फर्जी एनओसी बनाकर किताब विक्रेता से 27 लाख ठगे

ग्वालियर. बैंक में गिरवी रखे मकान का प्रॉपटी कारोबारी और दलाल ने सांठगांठ कर किताब कारोबारी को बेच दिया, उनसे 27 लाख 21 हजार रुपया लेकर अंडरग्राउंड हो गए। प्रॉपटी कारोबारी ने बैंक की फर्जी एनओसी बनाकर किताब व्यापारी को बताया था कि मकान पर कर्जा जरूर लिया था लेकिन पूरा चुकता कर दिया है, अब कोई झंझट नहीं है। लेकिन खरीदार ने अपने स्तर पर बैंक से पता लगाया तो प्रॉपर्टी कारोबारी की बातें झूठी निकली, उन्हें पता चला कि मकान तो अभी तक गिरवी है। उस पर लिया गया कर्ज नहीं चुकाया गया है।
पुलिस ने बताया मुरार निवासी गौतम राय ने महाराजपुरा में मकान खरीदा था। उसका सौदा उन्होंने पत्नी प्रिया रैली के नाम से किया था। मकान खरीदने के लिए उन्होंने दलाल नंद किशोर से इसके लिए संपर्क किया तो उसने बताया कि प्रॉपर्टी कारोबारी संजय भारद्वाज महाराजपुरा में मकान बेचना चाहते हैं। उनसे डील हो सकती है। नंद किशोर के जरिए संजय से मकान का सौदा किया संजय ने बताया कि मकान बैंक में गिरवी था। लेकिन अब पूरा कर्जा उतार दिया है। भरोसा दिलाने के लिए संजय ने गौतम और प्रिया को बैंक की एनओसी भी दिखाई। उनकी बातों पर भरोसा कर दंपती ने संजय और नंद किशोर को 27 लाख 21 हजार रुपया देकर एग्रीमेंट कर लिया। गौतम ने मकान की रजिस्ट्री के लिए कहा तो संजय ने टाल दिया। गौतम ने बैंक जाकर तफ्तीश की तो उन्हें पता चला कि मकान तो अभी तक गिरवी है। एनओसी भी फर्जी है। फरेब सामने संजय और नंद किशोर को तलाशा तो दोनों घर से गायब थे।

महाराजपुरा टीआई राजेन्द्र वर्मन ने बताया कि संजय और नंद किशोर पर ठगी का केस दर्ज किया है। दोनों को तलाशा जा रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो