scriptविधायक बोल रहा हूं, बंदूक लाइसेंस आगे बढाओ, पकडा गया फरेबी | MLA speaking, carry forward gun license, caught fraud | Patrika News

विधायक बोल रहा हूं, बंदूक लाइसेंस आगे बढाओ, पकडा गया फरेबी

locationग्वालियरPublished: Jan 21, 2020 12:20:06 am

Submitted by:

Puneet Shriwastav

झांसा देकर थाने बुलाया मोबाइल फोन और सिम जप्त किया

 calling the TI as an MLA

विधायक बोल रहा हूं, बंदूक लाइसेंस आगे बढाओ, पकडा गया फरेबी

पुनीत श्रीवास्तव@ग्वालियर। बंदूक लाइसेंस का आवेदन थाने से फावर्ड कराने के लिए फरेबी ने विधायक बनकर टीआई को फोन ठोंक दिए। उन्हें हडक़ाया कि आवेदन में रोड मत अटकाना उसे आगे बढाओ।

लेकिन उसकी चाल नाकाम रही। झांसा देकर पुलिस ने उसे थाने बुलाकर दबोच लिया। जालसाज इससे पहले भी कई लोगों को विधायक बनकर हेकडी दिखा चुका है। उसने कितने लोगों को ठगा है उससे उगलवाया जा रहा है।
महाराजपुरा टीआई आसिफ मिर्जा बेग ने बताया कि आदित्यपुरम में रहने वाला सत्यभान ङ्क्षसह पुत्र रणवीर सिंह गुर्जर ने ३१५ बोर की लाइसेंस के लिए आवेदन किया था।
उसे खुटका था कि आवेदन निरस्त हो सकता है। इसलिए सत्यभान ने ८ जनवरी को उन्हें फोन कर कहा कि वह विधायक प्रवीण पाठक बोल रहा हूं। सत्यभान का शस्त्र आवेदन आया होगा उसे आगे बढा दो। टीआई बेग के मुताबिक उन्हें सत्यभान की बोलचाल के तरीके से शक हुआ।
उससे कहा तुम विधायक पाठक नहीं बोल रहे हो। लेकिन सत्यभान मानने को तैयार नहीं हुआ, बहस कर उसने फोन काट दिया। दूसरे दिन फिर विधायक बनकर फोन किया,हेकडी दिखाई कि तुमने फोन करने के बावजूद सत्यभान के लाइसेंस आवेदन पर ध्यान नहीं दिया यह ठीक नहीं है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो