scriptमध्यप्रदेश में मोबाइल फोन के उपभोक्ता 6.24 लाख बढ़े | Mobile phone subscribers increased by 6.24 lakh in Madhya Pradesh | Patrika News

मध्यप्रदेश में मोबाइल फोन के उपभोक्ता 6.24 लाख बढ़े

locationग्वालियरPublished: Oct 18, 2021 05:38:05 pm

Submitted by:

Narendra Kuiya

– प्रदेश में एक महीने के भीतर ही बढ़ गए इतने अधिक मोबाइलधारक, इसके साथ ही 51,559 लैंडलाइन के उपभोक्ता बढ़े- कोरोना संक्रमण का असर कम होने का दिखने लगा असर, ट्राई की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

ग्वालियर. मध्यप्रदेश में एक माह के भीतर ही मोबाइल धारकों की संख्या में 6,24,846 उपभोक्ता बढ़ गए हैं। वहीं लैंडलाइन ग्राहकों की संख्या में भी सीधे ही 51,559 की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि टेलीडेंसिटी यानी टेली घनत्व (दूरसंचार सेवा में सीधे जुड़े उपभोक्ताओं) का ग्राफ देश में 69.79 फीसदी रहा है। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राइ) की रिपोर्ट में मुताबिक जुलाई में रिलायंस जियो 5,85,218 ग्राहक जोडऩे में सफल रही, वहीं इस मामले में भारती एयरटेल दूसरे नंबर पर है, उसने जुलाई में 1,16,237 नए ग्राहक बनाए। वोडा-आइडिया (वीआइ) को थोड़ा नुकसान हुआ। जून के मुकाबले जुलाई में 6,853 ग्राहक कम हुऐ है। बीएसएनएल को भी भारी नुकसान हुआ है। 70,486 उपभोक्ताओं ने बीएसएनएल नेटवर्क को छोड़ दिया है। जानकारों का मानना है कि कोरोना का असर कम होते ही मोबाइल और लैंडलाइन ग्राहकों की संख्या में भी इजाफा होने लगा है।
ऐसे बढ़ी ग्राहकों की संख्या
– प्रदेश में जून में मोबाइल ग्राहकों की संख्या 7,84,81,671
– प्रदेश में जुलाई में मोबाइल ग्राहकों की संख्या 7,91,06,517
– प्रदेश में जून में लैंडलाइन ग्राहकों की संख्या 8,03,890
– प्रदेश में जुलाई में लैंडलाइन ग्राहकों की संख्या 8,55,449

मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या
कंपनी जून जुलाई वृद्धि/कमी
जियो 3,61,09,079 3,66,94,297 5,85,218 वृद्धि
एयरटेल 1,54,07,691 1,55,23,928 1,16,237 वृद्धि
वीआइ 2,08,55,780 2,08,49,927 6,853 कमी
बीएसएनएल 61,08,851 60,38,365 70,486 कमी

ट्रेंडिंग वीडियो