scriptmoong prices again created history,mp most expensive pulses sold in the market | मूंग, तुअर, चना दाल के भावों ने फिर रचा इतिहास, मंडी में बिकी ये सबसे महंगी दाल, दाम सुनकर उड़ जाएंगे होश | Patrika News

मूंग, तुअर, चना दाल के भावों ने फिर रचा इतिहास, मंडी में बिकी ये सबसे महंगी दाल, दाम सुनकर उड़ जाएंगे होश

locationग्वालियरPublished: Sep 10, 2023 11:50:30 am

Submitted by:

Ashtha Awasthi

15 दिन में तुअर दाल 30 रुपए महंगी, 180 पर पहुंचे दाम...

7.jpg
moong prices

ग्वालियर। तुअर दाल सहित चना दाल, उड़द छिलका, मूंग धुली और उड़द मोगर जैसी दालों में एक बार फिर से महंगाई का तडक़ा लग चुका है। तुअर दाल तो पिछले 15 दिनों में ही 30 रुपए महंगी होकर 180 रुपए किलो पर जा पहुंची है। लंबे समय से जिन दालों के भाव लगभग स्थिर थे, उनके दामों में भी इन 15 दिनों में तेजी आई है। मूंग मोगर, उड़द, मसूर व चना दाल के भाव भी 10 से 20 रुपए प्रति किलो तक अब बढ़ चुके हैं। फुटकर दाल कारोबारियों के मुताबिक दालों में तेजी जमाखोरी और कोल्ड में माल का स्टॉक का करना है। उनके मुताबिक शासन-प्रशासन यदि इस ओर ध्यान दे तो निश्चित तौर पर दामों में कमी आएगी।

जमाखोरी पर रोक लगे

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.