रोज आती हैं 20 हजार से अधिक महिलाएं, लेकिन शौचालय सिर्फ दो, उनमें भी गंदगी
ग्वालियरPublished: Oct 09, 2022 06:39:53 pm
स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 की तैयारियों को लेकर नगर निगम द्वारा तमाम दावे किए जा रहे हैं, लेकिन शहर के हृदय स्थल महाराज बाड़े के सार्वजनिक शौचालयों की हकीकत इन दावों का...


रोज आती हैं 20 हजार से अधिक महिलाएं, लेकिन शौचालय सिर्फ दो, उनमें भी गंदगी
ग्वालियर. स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 की तैयारियों को लेकर नगर निगम द्वारा तमाम दावे किए जा रहे हैं, लेकिन शहर के हृदय स्थल महाराज बाड़े के सार्वजनिक शौचालयों की हकीकत इन दावों का मुंह चिढ़ा रही है। महाराज बाड़ा पर प्रतिदिन 40 से 50 हजार लोग खरीदारी करने के लिए आते हैं, इनमें 20 से 22 हजार महिलाएं होती हैं। लेकिन निगम द्वारा यहां महिलाओं के लिए सिर्फ दो शौचालय बनाए गए हैं, उनमें भी गंदगी रहती है, इससे यहां आने वाली महिलाएं परेशान होती हैं। वहीं बाड़ा क्षेत्र में बने पुरुष शौचालयों में इतनी गंदगी है कि वहां दो मिनट खड़ा होना भी मुश्किल होता है। इस कारण लोग मजबूरन सड़कों पर पेशाब कर रहे हैं।