111 लोगों को लगे इंजेक्शन
अगस्त माह के दोनों दिनों में सौ से ज्यादा डॉग बाइट के शिकार अस्पतालों में आए हैं। मंगलवार शहर के 111 लोगों को एंटी रेबीज के इंजेक्शन लगाए गए। इसमें सबसे ज्यादा जेएएच में 70 और सिविल अस्पताल मुरार में 41 लोगों को इंजेक्शन लगाए गए।
ऐसे लगे इंजेक्शन
29 जुलाई 118
30 जुलाई 93
31 जुलाई 26
1 अगस्त 106
2 अगस्त 111 एक माह से कम हैं इंजेक्शन भोपाल से लगातार संपर्क कर रहे हैं
भोपाल से लगातार संपर्क कर रहे हैं, लेकिन एक महीने से हमें एंटी रेबीज के इंजेक्शन नहीं मिले हैं। अब हजीरा सिविल अस्पताल में भी काफी कम इंजेक्शन बचे हुए हैं।
डॉ. राजेश शर्मा, सिविल सर्जन