scriptMother killed, daughter disappeared with lover in Gwalior | मां की हत्या, प्रेमी के साथ गायब हो गई बेटी | Patrika News

मां की हत्या, प्रेमी के साथ गायब हो गई बेटी

locationग्वालियरPublished: Jan 01, 2023 08:07:04 am

Submitted by:

deepak deewan

ग्वालियर में महिला की चाकू से गोदकर हत्या, बेटी और उसके प्रेमी पर शक

 

 

 

maa_beti_gwalior.png
महिला की चाकू से गोदकर हत्या
ग्वालियर. शहर में एक महिला की उसके घर में ही हत्या कर दी गई है. उसका शव बेड के नीचे लहूलुहान हालत में मिला. इस वारदात में महिला की बेटी और उसके प्रेमी पर शक जताया जा रहा है क्योंकि दोनों ही घर से गायब हो गए हैं. महिला की बेटी के प्रेमी का आपराधिक रिकार्ड है और वह कुछ दिनों पहले ही जेल से छूटा था. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और बेटी व उसके प्रेमी को तलाश करने के लिए कई ठिकानों पर छापेमारी भी कर रही है.
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.