ग्वालियर

धनतेरस पर मातृशक्ति समीक्षा, नम्रता और वंदना का सम्मान

भारत विकास परिषद शाखा समर्पण का कार्यक्रम

ग्वालियरNov 13, 2020 / 01:00 am

Mahesh Gupta

धनतेरस पर मातृशक्ति समीक्षा, नम्रता और वंदना का सम्मान

ग्वालियर
भारत विकास परिषद शाखा समर्पण का कार्यक्रम


भारत विकास परिषद शाखा समर्पण की ओर से धनतेरस के अवसर पर गुरुवार को महाराज बाड़े पर मातृशक्ति का सम्मान किया गया। इनमें पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता, नम्रता सक्सेना और वंदना भूपेन्द्र पे्रमी शामिल रहीं। राष्ट्र गान प्रभारी गिरीश अग्रवाल ने बताया कि आज सम्मानित होने वाली समीक्षा गुप्ता ने समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किए हैं। दूसरों के लिए वह आइडल बनी हैं। इसी प्रकार समाजसेवी नम्रता सक्सेना पिछले 12 वर्ष से स्ट्रीट एनिमल की सेवा कर रहीं हैं। घायल डॉग्स का इलाज करने व उनके रहने की व्यवस्था लगातार स्वयं के खर्च पर कर रहीं हैं। वहीं वंदना भूपेन्द्र प्रेमी ने कोरोना वारियर्स के रूप में काम किया है। इस अवसर पर भूपेन्द्र प्रेमी का बर्थडे भी सेलिब्रेट किया गया। कार्यक्रम में सम्मानित मातृशक्ति को तुलसी का पौधा व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बच्चों को स्टेशनरी वितरित की गई। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के संस्थापक व प्रान्तीय संघठन मंत्री संजय धवन, अध्यक्ष गुलाब प्रजापति, उपाध्यक्ष गिरीश अग्रवाल, सचिव प्रदीप लक्षणे, कोषाध्यक्ष नरेंद्र शिवहरे, सहसचिव महेश धीमान, सतीश राजोरिया, बसन्त कोडेलाएबी, के मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

Hindi News / Gwalior / धनतेरस पर मातृशक्ति समीक्षा, नम्रता और वंदना का सम्मान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.