scriptMP Assembly Election 2023 during code of conduct Flying Surveillance Team active now | आचार संहिता लागू है, कहीं आप तो नहीं कर रहे ये गलतियां, आयकर विभाग रख रहा है आप पर नजर | Patrika News

आचार संहिता लागू है, कहीं आप तो नहीं कर रहे ये गलतियां, आयकर विभाग रख रहा है आप पर नजर

locationग्वालियरPublished: Oct 14, 2023 08:21:06 am

Submitted by:

Sanjana Kumar

Madhya Pradesh assembly elections 2023 : अपील कमेटी के सामने दस्तावेज पेश करने पर ही रुपए वापस मिलेंगे। जो भी रकम लेकर चल रहे हैं, उसका हिसाब लेकर चलना होगा। सोना व नगदी ले जाने पर 50 हजार तक की छूट है, जिसका हिसाब नहीं देना है।

assembly_election_mp_vidhan_sabha_chunav_gwalior_news.jpg

Madhya Pradesh assembly elections 2023 : चुनाव आचार संहिता लगने के बाद जिले में फ्लाइंग सर्विलेंस टीम (एफएसटी) को सक्रिय कर दिया है। यह दल जिले की छह विधानसभा में नगदी का परिवहन करने वाले लोगों पर निगरानी के साथ-साथ जांच भी करेगी। अब आप 50 हजार रुपए से ऊपर लेकर चलते हैं तो नगदी का हिसाब अपने पास रखें। यदि मौके पर दस्तावेज पेश नहीं कर पाए, तो नगदी जब्त हो जाएगी। अपील कमेटी के सामने दस्तावेज पेश करने पर ही रुपए वापस मिलेंगे। जो भी रकम लेकर चल रहे हैं, उसका हिसाब लेकर चलना होगा। सोना व नगदी ले जाने पर 50 हजार तक की छूट है, जिसका हिसाब नहीं देना है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.