scriptmp assembly election 2023 PM narendara modi in scindia school told mere gwalior se do rishtey | MP Assembly Election 2023: मेरे ग्वालियर से दो रिश्ते, एक काशी से, दूसरा सिंधिया गुजरात के दामाद- पीएम मोदी | Patrika News

MP Assembly Election 2023: मेरे ग्वालियर से दो रिश्ते, एक काशी से, दूसरा सिंधिया गुजरात के दामाद- पीएम मोदी

locationग्वालियरPublished: Oct 22, 2023 03:06:15 pm

Submitted by:

Sanjana Kumar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'दो वजहों से ग्वालियर से मेरा विशेष नाता रहा है। एक तो मैं काशी का सांसद हूं और काशी की सेवा करने में हमारी संस्कृति का संरक्षण करने में सिंधिया परिवार की बहुत बड़ी भूमिका रही है

pm_narendra_modi_in_scindia_school.jpg

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'दो वजहों से ग्वालियर से मेरा विशेष नाता रहा है। एक तो मैं काशी का सांसद हूं और काशी की सेवा करने में हमारी संस्कृति का संरक्षण करने में सिंधिया परिवार की बहुत बड़ी भूमिका रही है। सिंधिया परिवार ने गंगा किनारे कितने ही घाट बनवाए हैं। बीएचयू की स्थापना के लिए आर्थिक मदद की है। आज जिस प्रकार काशी का विकास हो रहा है। उसको देखकर महारानी बायजा बाई और महाराजा माधौराव की आत्माओं को कितनी प्रसन्नता होती होगी, इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। उन्होंने आगे कहा कि ग्वालियर से कनेक्शन की दूसरी वजह भी बता देता हूं, हमारे ज्योतिरादित्य सिंधिया गुजरात के दामाद हैं। इस नाते भी ग्वालियर से मेरी रिश्तेदारी है। इसके साथ ही यह भी नाता है कि मेरा गांव गायकवाड़ स्टेट का गांव था। मेरे गांव में सबसे पहली प्राथमिक स्कूल गायकवाड़ परिवार ने बनाई। मैं भी वहां मुफ्त में प्राथमिक शिक्षा ग्रहण करता था।'

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.