scriptMP BOARD EXAM 2018 : लिखित परीक्षा के दौरान ही छात्रों को देना होगा प्रैक्टिकल एग्जाम, पढ़ें पूरी खबर | mp board exam 2018 latest news practical test with written exams | Patrika News

MP BOARD EXAM 2018 : लिखित परीक्षा के दौरान ही छात्रों को देना होगा प्रैक्टिकल एग्जाम, पढ़ें पूरी खबर

locationग्वालियरPublished: Jan 17, 2018 02:52:03 pm

Submitted by:

shyamendra parihar

MP BOARD 2018 की बोर्ड परीक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर है। अब उन्हें प्रायोगिक परीक्षा लिखित परीक्षा के साथ देना होगी।

mp board exam latest news, board exam time table, mp board exams, practical exams with written, mp board 10th exam time table, mp board 12th exam time table, 10th 12th exams, gwalior news, gwalior news in hindi, mp news

ग्वालियर/श्योपुर। माध्यमिक शिक्षा मंंडल भोपाल द्वारा ली जाने वाली हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी स्कूल की वार्षिक परीक्षा में शामिल होने वाले स्वाध्यायी परीक्षार्थीयों को लिखित परीक्षा के दौरान ही प्रायोगिक परीक्षा देनी होगी। इसकी व्यवस्था के लिए शिक्षा विभाग ने तीन स्कूलों को निर्धारित किया है साथ ही इस आयोजन की तैयारी सहित कई अन्य निर्देश दिए गए है।

बड़ी खबर: MP के ये 38 कॉलेज होंगे बंद, कहीं आपका कॉलेज भी तो नहीं लिस्ट में, छात्रों पर संकट

इसके अंतर्गत स्वाध्यायी छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा संबंधित केन्द्र में ही सात से ३१ मार्च के बीच होगी। लेकिन लिखित परीक्षा के दौरान प्रायोगिक परीक्षा की तिथि केन्द्राध्यक्ष को तय करना होगा। तथा परीक्षार्थीयों को इसकी सूचना भी देनी होगी। जबकि नियमित परीक्षार्थीयों की प्रायोगिक परीक्षा १२ से २६ फरवरी २०१८ के बीच अध्ययनरत स्कूलों में ही ली जाएगी। नियमित छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा लिखित के पहले पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए हैं।

तीन परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा देंगे स्वाध्यायी परीक्षार्थी
यूं तो जिले के हाईस्कूल और हायरसेकंडरी की बोर्ड परीक्षा के लिए ३० परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। मगर प्राइवेट रूप से इस परीक्षा में भागीदारी करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए जिले में तीन परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। जिनमें शासकीय श्री हजारेश्वर उमावि श्योपुर,मॉडल स्कूल श्योपुर और शासकीय उत्कृष्ट स्कूल विजयपुर शामिल है। जहां इन परीक्षार्थियों को लिखित परीक्षा के साथ ही प्रायोगिक परीक्षा भी देनी होगी।

प्रायोगिक परीक्षा के लिए निर्देश
परीक्षा तिथि पर बाहृ मूल्यांकनकर्ता उपस्थित नहीं होता है तो इसकी जानकारी समन्वयक संस्था को दी जाएं।
जिला शिक्षा अधिकारी से संपर्क कर बाहृ मूल्यांकर्ता की व्यवस्था की जाएं।
एक बाहृ मूल्यांकनकर्ता एक ही विषय की प्रायोगिक परीक्षा लेनी होगी। भले ही उसके पास दो विषयों की योग्यता हो।
एक ही दिवस पर बाहृ मूल्यांकनकर्ता दो स्कूलों की प्रायोगिक परीक्षा नहीं ले सकता।
बाहृ मूल्यांकनकर्ता द्वारा एक दिन में जितने छात्रों को मूल्यांकन बेहतर कर सकता है। उसे उतने ही छात्रों के समूह सौंपे जाएं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो