scriptसिंधिया के गढ़ में कांग्रेस की सेंध: मंत्री एंदल सिंह और गिर्राज दंडौतिया हारे | MP by-election results: live update of 16 seats of Gwalior-Chambal | Patrika News

सिंधिया के गढ़ में कांग्रेस की सेंध: मंत्री एंदल सिंह और गिर्राज दंडौतिया हारे

locationग्वालियरPublished: Nov 10, 2020 08:57:16 pm

Submitted by:

Pawan Tiwari

शिवराज सरकार के मंत्री गिर्राज दंडौतिया, एंदल सिंह कंषाना चुनाव हारे..

gwl.png
ग्वालियर. मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणामों में बीजेपी ने जीत दर्ज की है। उपचुनाव वाली 28 सीटों में ग्वालियर-चंबल अंचल की 16 सीटें भी शामिल हैं । प्रदेश की नजर ग्वालियर-चंबल अंचल की 16 सीटों पर ही थी । इन सीटों के परिणाम से मध्यप्रदेश में राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के राजनीतिक भविष्य को भी जोड़ कर देखा जा रहा था। इस अंचल की सीटों की संख्या से तय होगा कि भाजपा में सिंधिया की ताकत बढ़ेगी या घटेगी? उप चुनाव के नतीजों का सबसे ज्यादा असर उन पूर्व मंत्रियों पर पड़ने वाला है, जो सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। ऐसे में सभी का फोकस ग्वालियर-चंबल की 16 सीटों पर ही रहा।
– अशोकनगर से भाजपा के जजपाल सिंह जज्जी जीते

– गोहद से कांग्रेस के मेवाराम जाटव जीते
– करैरा विधानसभा सीट पर कांग्रेस की जीत
– पोहरी से सिंधिया समर्थक सुरेश धाकड़ जीते
– सुमावली से एंदल सिंह कंसाना चुनाव हारे
– मुंगावली से भाजपा के ब्रजेन्द्र यादव जीते
– दिमनी से भाजपा के गिर्राज दंडौतिया हारे
– भांडेर से सिंधिया समर्थक रक्षा संतराम सिरौनिया जीतीं
– बमोरी से बीजेपी के महेन्द्र सिंह सिसौदिया चुनाव जीते

– ग्वालियर से प्रद्युम्न सिंह तोमर चुनाव जीते

– जौरा से बीजेपी सूबेदार सिंह राजौदा जीते

– अंबाह बीजेपी के कमलेश जाटव जीते
– मुरैना से कांग्रेस के राकेश मवई जीते

कौन कहां से उम्मीदवार

विधानसभा सीटभाजपा उम्मीदवारकांग्रेस उम्मीदवार
अंबाहकमलेश जाटवसत्यप्रकाश सिकरवार
अशोकनगरजजपाल सिंह जज्जीआशा दोहरे
बमोरीमहेन्द्र सिंह सिसौदियाकन्हैया लाल अग्रवाल
भांडेररक्षा सिरोनियाफूल सिंह बरैया
डबराइमरती देवीसुरेश राजे
दिमनीगिर्राज दंडौतियारविन्द्र तोमर
गोहदरणवीर जाटवमेवाराम जाटव
ग्वालियरप्रद्युमन सिंह तोमरसुनील शर्मा
ग्वालियर ईस्टमुन्नालाल गोयलसतीश सिरकवार
जौरासूबेदार सिंह सिकरवारपंकज उपाध्याय
करैराजसवंत जाटवप्रागीलाल जाटव
मेहगांवओपीएस भदौरियाहेमंत कटारे
मुरैनारघुराज सिंह कंसाानाराकेश मवई
मुंगावलीब्रजेन्द्र सिंह यादवकन्हैया राम लोधी
पोहरीसुरेश धाकड़हरिवल्लभ शुक्ला
सुमावलीएंदल सिंह कंसानाअजब सिंह कुशवाहा
कांग्रेस-भाजपा ने लगाया था जोर
प्रदेश की 28 सीटों में से भाजपा और कांग्रेस का फोकस सबसे ज्यादा ग्वालियर-चंबल ही था। भाजपा की तरफ से जहां सीएम शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेन्द्र सिंह तोमर ने यहां पर चुनाव प्रचार की कमान संभाली थी तो वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी सबसे ज्यादा सभाएं इसी अंचल में की थीं।
कहां कितना मतदान हुआ
ग्वालियर-चंबल की 16 सीटों पर जमकर वोटिंग हुई है। अंबाह- 54.30 फीसदी, अशोकनगर- 76.02फीसदी, बमोरी- 78.84 फीसदी, भांडेर- 72.59 फीसदी, डबरा- 66.68 फीसदी, दिमनी- 61.06 फीसदी, गोहद- 54.42 फीसदी, ग्वालियर- 56.15 फीसदी, ग्वालियर ईस्ट- 48.15 फीसदी, जौरा- 69.00 फीसदी, करैरा- 73.68 फीसदी, मेहगांव- 61.18 फीसदी, मुरैना- 59.17 फीसदी, मुंगावली- 77.17 फीसदी, पोहरी- 76.02 फीसदी और सुमावली- 63.04 फीसदी वोटिंग हुई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो