ग्वालियर

MP ELECTION 2018 : यहां एक-दूसरे के सामने ताल ठोक रहे समधी,भाई-बहन,फूफा-भतीजे,यही से बनते हैं मंत्री

MP ELECTION 2018 : यहां एक-दूसरे के सामने ताल ठोक रहे समधी,भाई-बहन,फूफा-भतीजे,यही से बनते हैं मंत्री

ग्वालियरNov 11, 2018 / 03:57 pm

monu sahu

MP ELECTION 2018 : यहां एक-दूसरे के सामने ताल ठोक रहे समधी,भाई-बहन,फूफा-भतीजे,यही से बनते हैं मंत्री

ग्वालियर। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, इसके बाद प्रत्याशी चुनाव मैदान में प्रचार के लिए उतर गए हैं। इस चुनाव में भाजपा,कांग्रेस के अलावा अन्य पार्टियों के कुछ प्रत्याशी नजदीकी रिश्तेदार हैं। मुरैना में दो नेता,जो आपस में समधी हैं, एक-दूसरे के सामने ताल ठोक रहे हैं,जिससे यहां मुकाबला रोचक हो गया है।
यह भी पढ़ें

बड़ी खबर : टिकट न मिलने से नाराज दिग्गज नेता ने खाया जहर,हालत गंभीर,कांग्रेस-भाजपा में हडक़ंप



ग्वालियर पूर्व से भाजपा प्रत्याशी डॉ.सतीश सिंह सिकरवार हैं,जबकि उनके रिश्ते में फूफा उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी हैं।

यह भी पढ़ें

बड़ी खबर : विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को लगा बड़ा झटका,दिग्गज नेता की मौत

सतीश के चचेरे भाई मानवेन्द्र सिंह सिकरवार सुमावली विधानसभा क्षेत्र से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। पिछले चुनाव में दिमनी सीट से विधायक चुने गए बलवीर दंडोतिया इस बार मुरैना विधानसभा क्षेत्र में बसपा के प्रत्याशी हैं।
यह भी पढ़ें

बड़ी खबर : कांग्रेस कार्यालय में हंगामा,प्रत्याशी के पोस्टर फाड़े,दिग्गज नेताओं में खलबली,see video

उनका मुकाबला भाजपा के प्रत्याशी मंत्री रुस्तम सिंह के अलावा उनके समधी रामप्रकाश राजौरिया से है। राजौरिया आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें

Breaking : पूर्व कलेक्टर सोलंकी भी चुनावी समर में,लड़ेंगे निर्दलीय,भाजपा व PM मोदी की बढ़ी टेंशन

राजौरिया को पूर्व में बसपा से टिकट मिल गया था,जिसे काटकर बलवीर दंडोतिया को टिकट दिया गया। इस बार जब उनका टिकट कट गया तो उन्होंने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया और टिकट लेकर मैदान में आ गए।
यह भी पढ़ें

बड़ी खबर : कांग्रेस की सूची जारी होते ही हंगामा,पोस्टर फाड़े,दिग्गज नेताओं में खलबली,see video

शिवपुरी से चुनाव लड़ रहीं भाजपा प्रत्याशी यशोधरा राजे सिंधिया की बहन वसुंधरा राजे सिंधिया राजस्थान की मुख्यमंत्री हैं, वह राजस्थान में इस चुनाव में पुन: भाग्य आजमा रही हैं।

 

Home / Gwalior / MP ELECTION 2018 : यहां एक-दूसरे के सामने ताल ठोक रहे समधी,भाई-बहन,फूफा-भतीजे,यही से बनते हैं मंत्री

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.