scriptMP ELECTION 2018: इन अधिकारियों के हवाले है ग्वालियर विधानसभा की 6 सीटों का चुनाव, जानिए इनके बारे में | Patrika News
ग्वालियर

MP ELECTION 2018: इन अधिकारियों के हवाले है ग्वालियर विधानसभा की 6 सीटों का चुनाव, जानिए इनके बारे में

6 Photos
5 years ago
1/6
ग्वालियर पूर्व
दिनेशन एच, प्रेक्षक
मो.7067836916
2013 बैच आइएएस, केरल कैडर
काम: विधानसभा क्षेत्र में सभी मतदान केन्द्र की व्यवस्थाओं की स्थिति परखने के साथ ही आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों पर भी निगरानी रख रहे हैं। क्षेत्र के संवेदनशील मतदान केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 2 बार बैठक ले चुके हैं।
2/6
ग्वालियर दक्षिण
जयकुमार, प्रेक्षक
मो.7067838769
2009 बैच आईएएस, उड़ीसा कैडर
काम: विधानसभा क्षेत्र में सभी मतदान केन्द्र की व्यवस्थाओं की स्थिति परखने के साथ ही आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों पर भी निगरानी रख रहे हैं। अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर लगातार भ्रमण कर स्थिति पर नजर बनाए हैं।
3/6
ग्वालियर
डॉ अनिल कुमार,प्रेक्षक
मो.7067844353
-1989 बैच आइएएस यूपी कैडर
काम: विधानसभा क्षेत्र में सभी मतदान केन्द्र की व्यवस्थाओं की स्थिति परखने के साथ ही आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों पर भी निगरानी रख रहे हैं। क्रिटिकल मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर चुके हैं। इसके अलावा पेड न्यूज पर नजर बनाए हुए हैं। चुनाव प्रचार की अनुमतियों का विश्लेषण कर रहे हैं।
4/6
डबरा
नीरज कुमार,प्रेक्षक
मो.7067833906
2010 बैच आइएएस, जम्मू-कश्मीर कैडर
काम: सभी मतदान केन्द्र की व्यवस्थाओं की स्थिति परखने के साथ ही आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों पर भी निगरानी रख रहे हैं। अभी तक डबरा के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करने के साथ ही एंट्रेंस पॉइंट्स चेक कर चुके हैं। एसडीएम के साथ आदिवासी क्षेत्रों के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर चुके हैं।
5/6
ग्वालियर ग्रामीण
राजीव आर जाधव,प्रेक्षक
मो.7067823241
1998 बैच आइएएस : त्रिपुरा कैडर
काम: विधानसभा क्षेत्र में सभी मतदान केन्द्र की व्यवस्थाओं की स्थिति परखने के साथ ही आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों पर भी निगरानी रख रहे हैं। मतदान से लेकर मतगणना तक निर्वाचन से संबंधित कामों की मॉनीटरिंग कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र के दूरस्थ मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर चुके हैं।
6/6
भितरवार
उदयप्रताप, प्रेक्षक
मो.7067830482
2006 बैच आईएएस
काम: विधानसभा क्षेत्र में सभी मतदान केन्द्र की व्यवस्थाओं की स्थिति परखने के साथ ही आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों पर भी निगरानी रख रहे हैं। दूरस्थ केंद्रों पर व्यवस्थाओं को लेकर बीते सप्ताह से अब तक चार बार भ्रमण कर चुके हैं।
loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.