scriptMP ELECTION 2018 : छह विधानसभा के लिए डाक और सर्विस मतपत्रों से वोटिंग शुरू,इतने हैं पोस्टल बैलेट | MP ELECTION 2018 : mp assembly voting start latest news in hindi | Patrika News

MP ELECTION 2018 : छह विधानसभा के लिए डाक और सर्विस मतपत्रों से वोटिंग शुरू,इतने हैं पोस्टल बैलेट

locationग्वालियरPublished: Nov 21, 2018 07:01:20 pm

Submitted by:

monu sahu

MP ELECTION 2018 : छह विधानसभा के लिए डाक और सर्विस मतपत्रों से वोटिंग शुरू,इतने हैं पोस्टल बैलेट

mp election 2018

mp election 2018 : ग्वालियर चंबल संभाग की इन सीटों पर सीधा मुकाबला,यहां ये बागी बिगाड़ रहे हैं गणित

ग्वालियर। प्रदेश में 28नवंबर को एक साथ सभी सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दलों में शामिल अधिकारी-कर्मचारियों सहित निर्वाचन के काम में लगे अन्य शासकीय कर्मियों ने भी मंगलवार को मतदान किया। 23 नवंबर तक जारी रहने वाले इस मतदान में कर्मियों ने डाक मतपत्र के सहारे अपने वोट डाले। इसी तरह सीमा पर तैनात सेना/ अर्धसैनिक बल/ नेवी/ एयरफोर्स के जवानों के लिए भी सर्विस मतदान पत्र भेज दिए गए हैं।
ऑनलाइन भेजे गए यह मतपत्र रेकॉर्ड मुख्यालय के माध्यम से सैनिकों तक पहुंचेंगे और सैनिक अपने शपथ पत्र के साथ मतदान करके मत को सीलबंद लिफाफे में बंद कर देगा। इसके बाद यह मतपत्र वापस जिला निर्वाचन अधिकारी की निगरानी में आ जाएंगे। मतदान के लिए शुरू हुए दूसरे चरण के प्रशिक्षण के साथ ही डाक मतपत्रों के माध्यम से मतदान भी कराया गया है।
जिले की 6 सीटों के लिए हुए इस मतदान के लिए अभी तक मतदान दलों में शामिल 11868 कर्मियों ने मताधिकार का उपयोग करने के लिए निर्धारित प्रपत्र भरा है। मतदान का सिलसिला 23 नवंबर तक जारी रहेगा। डाक मतपत्र के जरिए मतदान करने वालों में शिक्षिका प्रीति पचौरी, कुलदीप सिंह राजपूत, डॉ. शैलेंद्र कुशवाह और एसकेएस चौहान सहित एसएएफ के जवानों ने भी मतदान किया है।
इतने हैं पोस्टल बैलेट


विधानसभा-14 ग्वालियर ग्रामीण में 846 शासकीय कर्मी मतदाता हैं, इनमें 63 ने मत का उपयोग आज किया है।
विधानसभा-15 ग्वालियर में 2880 शासकीय कर्मी मतदाता हैं,इनमें 179 ने मत का उपयोग आज किया है।
विधानसभा-16 ग्वालियर पूर्व में 4113 शासकीय कर्मी मतदाता हैं,इनमें 304 ने मत का उपयोग आज किया है।
विधानसभा-17 ग्वालियर दक्षिण में 1894 शासकीय कर्मी मतदाता हैं, इनमें 193 ने मत का उपयोग आज किया है।
विधानसभा-18 भितरवार में ८५३ शासकीय कर्मी मतदाता हैं, इनमें 84 ने मत का उपयोग आज किया है।
विधानसभा-19 भितरवार में 1279 शासकीय कर्मी मतदाता हैं, इनमें 216 ने मत का उपयोग आज किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो