ग्वालियरPublished: Nov 12, 2023 09:19:56 am
Sanjana Kumar
विधानसभा चुनाव के लिए जिले में बनाए गए 1662 मतदान केंद्रों पर चुनाव कराने जाने वाले दलों को 16 नवंबर को सामग्री का वितरण किया जाएगा।
विधानसभा चुनाव के लिए जिले में बनाए गए 1662 मतदान केंद्रों पर चुनाव कराने जाने वाले दलों को 16 नवंबर को सामग्री का वितरण किया जाएगा। छह विधानसभा की सामग्री के वितरण के लिए 123 सेक्टर बनाए गए हैं। कर्मचारियों को सामग्री लेने के लिए लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ेगा, उन्हें जगह पर ही मतदान सामग्री दी आएगी। सामग्री के साथ दलों को वेलकम किट भी दी जाएगी, जिसमें बिस्किट, नमकीन, चने, मूंगफली, टॉफियां व पानी की बोतल उपलब्ध रहेगी। मतदान दलों की सहायता के लिए तीन हेल्प डेस्क भी बनाई जाएंगी।