ग्वालियरPublished: Oct 18, 2023 02:15:41 pm
Sanjana Kumar
MP Election : तीन सीटों पर उलझ रहा प्रत्याशी के नाम का समीकरणनारायण हार का कारण मानते हैं समीक्षा को...
MP Election : दक्षिण में अपने ही बन रहे मुसीबत, टीकमगढ़ : खरगापुर चंदा सिंह गौर कांग्रेस 2013
विधानसभा चुनाव-2023 के लिए भारतीय जनता पार्टी ग्वालियर पूर्व व दक्षिण और कांग्रेस पार्टी ग्वालियर विधानसभा के लिए प्रत्याशी अभी तक घोषित नहीं कर पाई है। तीनों सीटों पर नाम का समीकरण उलझ गया है। दोनों ही पार्टियां प्रत्याशियों के लिए पुराने चेहरों में ही उम्मीदें तलाश रही हैं। जबकि अन्य पार्टियां उन बागियों की आस में हैं जो टिकट नहीं मिलने पर उनके सिंबल पर मैदान में उतर सकते हैं। इसलिए अभी तक आम आदमी पार्टी, बहुजन समाजवादी पार्टी और समाजवादी पार्टी ने कई सीटों पर प्रत्याशियों के नाम ही तय नहीं कर पाई हैं।