scriptMP Election 2023 candidates attract voters to get votes even have eaten sweets in gwalior during campaigning | MP Election 2023: घर में मीठे से दूरी, जनसंपर्क में मतदाताओं के हाथ से कर रहे मुंह मीठा | Patrika News

MP Election 2023: घर में मीठे से दूरी, जनसंपर्क में मतदाताओं के हाथ से कर रहे मुंह मीठा

locationग्वालियरPublished: Nov 08, 2023 08:55:20 am

Submitted by:

Sanjana Kumar

कुछ प्रत्याशी घर से खाना लेकर निकल रहे है, तो कुछ चुनाव कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ भोजन कर रहे हैं। समर्थक प्रत्याशियों को फलों से तौल रहे हैं, लेकिन वे खुद नहीं खा रहे हैं।

mp_election_largest_assembly_seat_according_to_voters.jpg

विधानसभा चुनाव के जो प्रत्याशी घर में मीठे को हाथ तक नहीं लगाते हैं, वे जनसंपर्क में मतदाताओं के हाथों से अपना मुंह मीठा कर रहे हैं। प्रत्याशियों की मजबूरी है कि यदि मीठा खाने से मना कर दिया तो मतदाता नाराज न हो जाए, इसलिए मजबूरी में मुंह मीठा कर रहे हैं। जनसंपर्क में प्रत्याशी सिर्फ हाथ जोडकऱ वोट नहीं मांग रहे बल्कि मतदाताओं को अपनापन दिखाने के लिए साथ में चाय, खाना खा रहे है, और सम्मान भी करा रहे हैं। कुछ प्रत्याशी घर से खाना लेकर निकल रहे है, तो कुछ चुनाव कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ भोजन कर रहे हैं। समर्थक प्रत्याशियों को फलों से तौल रहे हैं, लेकिन वे खुद नहीं खा रहे हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.