scriptmp election 2023 digvijay singh difficulties increased in defamation case mp mla court rejected application | MP Election 2023: दिग्विजय का आवेदन खारिज, कोर्ट ने कहा- अखबार एक दस्तावेज, इसमें किसी को बुलाने की जरूरत नहीं | Patrika News

MP Election 2023: दिग्विजय का आवेदन खारिज, कोर्ट ने कहा- अखबार एक दस्तावेज, इसमें किसी को बुलाने की जरूरत नहीं

locationग्वालियरPublished: Oct 29, 2023 09:07:28 am

Submitted by:

Sanjana Kumar

- मानहानि के केस में अखबारों में छपे बयान के लिए संपादकों को बुलाने की लगाई थी गुहार, बचाव साक्ष्य पेश करने अंतिम मौका

digvijay_singh_application_rejected.jpg

विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट (एमपी एमएलए कोर्ट) ने पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह के उस आवेदन को खारिज कर दिया, जिसमें अखबारों में प्रकाशित खबरों के आधार पर संपादकों को गवाही के लिए बुलाने की मांग की थी। कोर्ट ने कहा कि अखबार एक दस्तावेज है। इसमें गवाही की जरूरत नहीं है। कोर्ट ने बचाव साक्ष्य के लिए दिग्विजय सिंह को अंतिम मौका दिया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.