ग्वालियरPublished: Nov 15, 2023 09:16:17 am
Sanjana Kumar
- पिछले विधानसभा चुनाव से अब तक महिला अपराधों में तेजी, महिला वोटर्स को घर बैठे पैसा देने की होड़ में पार्टियां, चुनावी एजेंडे में सुरक्षा की बात नहीं...
विधानसभा चुनाव में इस बार सभी राजनीतिक दलों का फोकस महिला मतदाताओं पर है। इसलिए पार्टियां महिला वोटर को रिझाने के लिए घर बैठे उनके खाते में पैसा जमा करने की ताल ठोंक रही हैं, लेकिन महिला सुरक्षा का मुद्दा किसी दल का एजेंडा नहीं है, जबकि एनसीआरबी की रिपोर्ट से जाहिर है, महिलाओं के साथ अपराध में प्रदेश आगे है। पिछले विधानसभा चुनाव से अभी तक जिले में महिलाओं के साथ अपराधों का आकंडा लगातार बढ़ा है।