scriptmp election voting name slip voters get on 13 to 14 November | MP Election 2023: जिन मतदाताओं के पास नहीं पहुंची सकी पर्ची, 13 और 14 नवंबर को आपको मिल जाएगी पर्ची | Patrika News

MP Election 2023: जिन मतदाताओं के पास नहीं पहुंची सकी पर्ची, 13 और 14 नवंबर को आपको मिल जाएगी पर्ची

locationग्वालियरPublished: Nov 13, 2023 09:25:41 am

Submitted by:

Sanjana Kumar

निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाता सूचना पर्ची के वितरण के लिए दो दिन का अतिरिक्त समय दिया गया है...

gwalior_election_voting_name_list.jpg

निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाता सूचना पर्ची के वितरण के लिए दो दिन का अतिरिक्त समय दिया गया है। अब 13 व 14 नवम्बर को भी मतदाता पर्चियां वितरित की जा सकेंगी। पहले इसके लिए 12 नवम्बर अंतिम तिथि निर्धारित थी। बड़ी संख्या में मतदाताओं तक पर्ची नहीं पहुंच सकी है। इस पर्ची पर मतदाता के बूथ की जानकारी लिखी हुई है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.