ग्वालियरPublished: Nov 09, 2022 07:18:26 pm
shailendra tiwari
शराब बंदी एक बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती लगातार इसे लागू करने और मध्य प्रदेश को शराब मुक्त प्रदेश बनाने के लिए मुहिम चला रही हैं। इस बीच शिवराज सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का अजीब बयान सामने आया है।
ग्वालियर। मप्र में शराब बंदी एक बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती लगातार इसे लागू करने और मध्य प्रदेश को शराब मुक्त प्रदेश बनाने के लिए मुहिम चला रही हैं। इस बीच शिवराज सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का अजीब बयान सामने आया है। उनका कहना है कि सरकार शराब बंदी नहीं करा सकती। गौरतलब हे कि मप्र के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपने बयानों को लेकर अक्सर ही चर्चा में बने रहते हैं। आज एक बार फिर वह अपने अजीब बयान को लेकर चर्चा में छा गए हैं। दरअसल अब उन्होंने कहा है कि शराब बंदी सरकार नहीं करा सकती। इसके लिए लोगों को जागरूक होना पड़ेगा, लोग शराब पीना बंद करें।