ग्वालियरPublished: Dec 18, 2021 09:19:42 am
Manish Gite
Pradyuman Singh Tomar news- इस बार भी सफाई का संदेश देने टॉयलेट में घुस गए ऊर्जा मंत्री, पहले भी कई बार कर चुके हैं सफाई...।
ग्वालियर. शासकीय कन्या विद्यालय हजीरा का शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान ऊर्जा मंत्री ने स्कूल की छात्राओं से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि स्कूल की टॉयलेट साफ न होने के कारण काफी परेशानी होती है। परेशानी सुनने के बाद ऊर्जा मंत्री ने टॉयलेट को साफ किया। साथ ही परिसर की भी सफाई की और स्कूल प्रबंधन को निर्देशित किया कि स्कूल आने वाली छात्राओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। स्कूल परिसर साफ व स्वच्छ रहेगा तो हमारा नौनिहाल भी स्वच्छ व स्वस्थ रहेगा।