चोरों ने मंदिर से उड़ाई यमराज की मूर्ति
चोरों ने बड़ी होशियारी से मंदिर में लगे चैनल गेट को लोहे के एक औजार से तोड़ और फिर अंदर घुस गए। इसके बाद चोरों ने मंदिर से लैपटॉप, मोबाइल और म्यूजिक सिस्टम को रखने के बाद दान पेटी तोड़ना शुरु कर दिया। जिसके बाद उसमें से नकदी लेकर फरार हो गए। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। कमरे के अंदर एक बूढ़ी महिला भी सोई हुई थी। उसे आहट भी मिली, लेकिन उसने ध्यान नहीं दिया। इसके बाद चोरों ने घटना को अंजाम दिया और भाग निकले।
मंदिर के पास ही थी पुलिस चौकी
हैरानी वाली बात यह है कि मंदिर के सामने ही कुछ दूर पर फूलबाग पुलिस चौकी है। लोगों का इस मामले पर कहना है कि पुलिस चौकी होने के बावजूद चोरों ने इतनी बड़ी घटना को कैसे अंजाम दे दिया। इधर, पुलिस का पूरे मामले पर कहना है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। बदमाशों के चेहरे फुटेज में साफ दिखाई दे रहे हैं।