scriptचोरों से नहीं बच पाए यमराज, मंदिर से हुई चोरी , CCTV कैद हुई घटना | mp news Yamraj could not escape from thieves theft took place from temple | Patrika News
ग्वालियर

चोरों से नहीं बच पाए यमराज, मंदिर से हुई चोरी , CCTV कैद हुई घटना

MP News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां चोरों ने यमराज के मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

ग्वालियरNov 13, 2024 / 06:45 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां चोरों ने यमराज को भी नहीं बख्शा है। फूलबाग स्थित यमराज के श्री मारकंडेश्वर महादेव मंदिर से यमराज की मूर्ति को चोरों ने चुरा लिया। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो।

चोरों ने मंदिर से उड़ाई यमराज की मूर्ति


चोरों ने बड़ी होशियारी से मंदिर में लगे चैनल गेट को लोहे के एक औजार से तोड़ और फिर अंदर घुस गए। इसके बाद चोरों ने मंदिर से लैपटॉप, मोबाइल और म्यूजिक सिस्टम को रखने के बाद दान पेटी तोड़ना शुरु कर दिया। जिसके बाद उसमें से नकदी लेकर फरार हो गए। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। कमरे के अंदर एक बूढ़ी महिला भी सोई हुई थी। उसे आहट भी मिली, लेकिन उसने ध्यान नहीं दिया। इसके बाद चोरों ने घटना को अंजाम दिया और भाग निकले।

मंदिर के पास ही थी पुलिस चौकी


हैरानी वाली बात यह है कि मंदिर के सामने ही कुछ दूर पर फूलबाग पुलिस चौकी है। लोगों का इस मामले पर कहना है कि पुलिस चौकी होने के बावजूद चोरों ने इतनी बड़ी घटना को कैसे अंजाम दे दिया। इधर, पुलिस का पूरे मामले पर कहना है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। बदमाशों के चेहरे फुटेज में साफ दिखाई दे रहे हैं।

Hindi News / Gwalior / चोरों से नहीं बच पाए यमराज, मंदिर से हुई चोरी , CCTV कैद हुई घटना

ट्रेंडिंग वीडियो