ग्वालियरPublished: Oct 12, 2022 04:58:47 pm
Manish Gite
amit shah visit jai vilas palace- एक माह में दूसरी बार मध्यप्रदेश के दौरे पर अमित शाह...। पहली बार भाजपा का बड़ा नेता सिंधिया के महल में जाएगा...।
ग्वालियर। मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) एवं गृहमंत्री अमित शाह (home minister amit shah) के दौरे बढ़ गए हैं। इसे अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है। यही कारण है कि एक माह में ही मोदी और शाह का यह दूसरा है। अमित शाह 16 अक्टूबर को एक बार फिर मध्यप्रदेश आ रहे हैं। वे इस दौरान ग्वालियर में ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) के जय विलास पैलेस (jai vilas palace) में जाएंगे। उसके बाद भोपाल में भी उनका बड़ा कार्यक्रम होने वाला है।